Gonda News: सरयू पुल से नदी में युवक ने लगाई छलांग
संवाददाता
गोण्डा। कर्नलगंज के सरयू पुल से सरयू नदी में शनिवार दोपहर बाद एक युवक ने छलांग लगा दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कराई। बताया जा रहा है कि एक युवक करनैलगंज नगर से 3 किलोमीटर दूर सरयू पुल पर अपनी साइकिल और मोबाइल चप्पल, एक झोला छोड़कर सरयू नदी में कूद गया। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने डायल 112 को दी। मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। जिस पर कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह, उप निरीक्षक कौशल किशोर भार्गव, उपनिरीक्षक मोहम्मद आलम सहित कई अन्य कर्मचारी पहुंचे। मौके की स्थिति को देखते हुए गोताखोरों को बुलाया गया, गोताखोरों के माध्यम से नदी में कूदे युवक की तलाश तेजी से शुरू की गई। मगर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल सका। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर एक साइकिल, मोबाइल और एक झोला, चप्पल रखा हुआ मिला है। झोले में कपड़े व आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड पर बाबू यादव ग्राम बेलवा सम्मय टपरा सकरौरा ग्रामीण लिखा हुआ है। अभी तक युवक की तलाश नहीं हो पाई है। हालांकि आधार कार्ड के मुताबिक उसके परिजनों को मौके पर बुला लिया गया है। उनके पहुंचने पर शिनाख्त कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर होगा कुशभवन पुर, कई अन्य जिलों के नाम बदलने की तैयारी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310