Gonda News: सरकारी जमीनों के अवैध कब्जेदारों पर लगेगा गुण्डा एक्ट

समीक्षा बैठक में आयुक्त व आईजी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

संवाददाता

गोण्डा। देवीपाटन मण्डल के आयुक्त एसवीएस रंगाराव ने आईजी डा. राकेश सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। विभागवार समीक्षा के दौरान आयुक्त ने स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्माण कार्यों, महिला कल्याण, पेंशन योजनाओं, श्रमिकों का पंजीकरण, बाढ़ राहत व तैयारी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा योजना, कन्या सुमंगला योजना, पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की स्थिति, आईजीआरएस, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न का वितरण व उठान, गन्ना मूल्य भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, पीईटी परीक्षा की तैयारी सहित अन्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर योजनाओं में प्रगति लाएं तथा लापरवाही बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं की जवाबदेही तय कराएं।

यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर कांग्रेस ने साफ की तस्वीर

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में आयुक्त ने निर्देशित किया मुख्य चिकित्साधिकारी सुनिश्चित करें कि टीकाकरण की सेकेंड डोज से कोई छूटने न पाये। उन्होंने इस संबंध में मंडल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों से प्रथम डोज व सेकेंड डोज की वस्तु स्थिति से अवगत कराने के संबंध में पत्र प्रेषित करने एवं कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालयाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का कोविड टीकाकरण अनिवार्य रूप से हो जाए। आयुक्त ने निर्देशित किया कि संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत पीकू वार्ड तत्काल क्रियाशील कराएं जायं। जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त को अवगत कराया गया कि वर्तमान में 110 बेड का पीकू वार्ड तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के कोरोना योद्धाओं को आगामी 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाय। श्रम विभाग की समीक्षा में उन्होंने निर्देश दिए कि कैम्प लगाकर संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में पंजीकरण कराया जाय। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के दौरान उपनिदेशक कृषि ने बताया कि 18215 आवेदन सत्यापन हेतु लंबित हैं जिनकी जांच कराकर शीघ्र योजना से आच्छादित कराया जाएगा। प्रर्वतन कार्य की समीक्षा में बताया गया कि 01 उर्वरक की दुकान निलंबित की गई है। आयुक्त ने निर्देश दिए कि प्रवर्तन कार्य बढ़ाया जाय तथा गुणवत्तापरक उर्वरकों एवं बीजों की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराई जाय।

यह भी पढ़ें : बाढ़ से हाहाकार, इस रेल खण्ड पर परिचालन ठप

बाढ़ तैयारियों की समीक्षा में एडीएम ने बताया कि जनपद के सभी तटबंध सुरक्षित हैं। जलभराव वाले क्षेत्रों में राहत कार्य कराया जा रहा है। पंचायत भवनों के निर्माण की गुणवत्ता ठीक न होने सम्बन्धी शिकायतों के सम्बन्ध में आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि निमार्णाधीन एवं निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके पंचायत भवनों की गुणवत्ता की जांच टीम बनाकर करा लें। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद में कुल 685 आवेदन निस्तारण हेतु लंबित हैं। आयुक्त ने सभी लम्बित आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित कराने तथा शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में न जाएं, यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा में सबसे खराब बकाया भुगतान बजाज चीनी मिल कुन्दरखी का पाया गया। आयुक्त ने डीएम को निर्देश दिए कि गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। पशुपालन विभाग की समीक्षा में निर्देश दिए कि पशुओं का शत-प्रतिशत टैगिंग व टीकाकरण कराया जाय। डीएम द्वारा आयुक्त को चीनी मिल के विरूद्ध की गई कार्यवही से अवगत कराया गया। कानून व्यवस्था की समीक्षा में आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने जनपद में अवैध शराब निर्माण संचरण व वितरण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही करने तथा चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। निर्देशित किया गया कि आसन्न त्योहारों के दृष्टिगत सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाय। रक्षाबंधन के अवसर पर बस स्टेशन के आस-पास व भीड़-भाड़ के स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए। बैठक में आयुक्त ने कहा कि चकरोड व अन्य सरकारी संपत्तियों पर कब्जा करने वाले के विरुद्ध गुंडा एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें : चार माह तक गर्भधारण न करें बेलसर की महिलाएं, घर-घर बांटे जा रहे कंडोम

पुलिस महानिरीक्षक ने अभिनव सुझाव देते हुए कहा कि थाने पर गरीब निराश्रित आने वाली पीड़ित महिलाओं को उनकी पात्रता के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी व विकास योजनाओं से लाभान्वित करा कर भी उनका सहयोग किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी की तैनाती की जाय। जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर किए गए प्रवर्तन कार्य एवं तैयारियों के बारे में पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने विस्तार से ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष महिला टीम तैनात की जाएगी तथा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 290 लोगों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट तहत कार्यवाही कर 91 लोगों को जिला बदर किया गया है। 13 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने के साथ ही ऑपरेशन तमंचा के तहत 217 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अवैध शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1324 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है तथा 120 शराब की भट्ठियां नष्ट की गई हैं। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, एडीएम राकेश सिंह, एएसपी शिवराज, सीएमओ डा. आरएस केसरी सहित अन्य सभी विभागों के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : इस नाम के युवकों को 15 अगस्त को फ्री में मिलेगा डीजल-पेट्रोल

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!