Gonda News: संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की शुरुआत

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। जिले के इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र में मंगलवार से संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ है। इस दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम घर घर पहुंचकर लोगो को रोगों के प्रति जागरूक कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों पर रोकथाम के लिए 19 अक्टूबर से 18 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान लोगो को स्वच्छता और साफ सफाई आदि को लेकर जागरूक किया जाना है। इसी के क्रम में 19 अक्टूबर से दो नवंबर तक दस्तक अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर डेंगू, मलेरिया, टीबी, फ्लू, बुखार व कुपोषित बच्चों की पड़ताल भी की जानी है। इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात यूनिसेफ के बीएमसी सूर्यकांत शुक्ला ने बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार पहले 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाना था, लेकिन अब इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से की गई है। उन्होंने बताया कि इसके सफल संचालन के लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीमें तैयार की गई हैं जो घर घर जा रही है। बताया कि इस दौरान जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ एंटी लार्वा व फागिग का कार्य भी कराया जाएगा। वही सीएचसी अद्दिक्षक डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मौसमी और मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप को कम करने के लिए विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ है। बताया कि इस दौरान आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी आशा अपने कार्यों की सूचना प्रतिदिन भरकर एएनएम को उपलब्ध कराएंगी। अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : अब जरूरत से ज्यादा खाद नहीं खरीद पाएगा कोई किसान

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!