Gonda News: श्रीमद भागवत पुराण में है सभी सामाजिक समस्याओं का समाधान

मनुष्य को भय से मुक्त कर निर्भय बनाती है भागवत कथा-राधेश्याम शास्त्री

जुगल किशोर अग्रवाल की स्मृति में राम जानकी धर्मशाला में सोमवार से शुरू होगी भागवत कथा

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। सभी सामाजिक समस्याओं का समाधान श्रीमद भागवत पुराण में है। यह मनुष्य को सभी प्रकार के सांसारिक माया-मोह से बंधन मुक्त करते हुए उसे निर्भय बनाने का काम करती है। यह बात वृन्दावन धाम के कथा वाचक राधेश्याम शास्त्री ने रविवार को श्री राम जानकी धर्मशाला बड़गांव में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। वह स्व. जुगल किशोर अग्रवाल की पावन स्मृति में इसी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से आयोजित श्रीमद भागवत कथा का लोगों को रसपान कराने के लिए जिले में पधारे हैं।

यह भी पढ़ें : अमिताभ ठाकुर व नूतन पर एक और मुकदमा दर्ज

कथाकार ने कहा कि श्रीराम चरित मानस समेत हिन्दू धर्म के सभी ग्रन्थ मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाते हैं किन्तु श्रीमद भागवत पुराण हमारा परलोक सुधारने के बारे में जानकारी देता है। उन्होंने कहा कि मात्र सात दिन तक इसी कथा को सुनकर धुंधकारी का प्रेत योनि से उद्धार हो गया। श्री शुकदेव मुनि ने यही कथा राजा परीक्षित को सुनाकर उनको प्रेत योनि में जाने से बचा लिया। जब राजा परीक्षित को पता चला कि तक्षक नाग उन्हें आज के सातवें दिन डसेगा तो वह गंगा के किनारे शुक्रताल पहुंचकर पंडितों से आग्रह किया कि उन्हें इस अवधि में भगवान का गुणानुवाद सुनाया जाय, जिससे उनका मरण बिगड़ने न पाए। पंडितों ने एक सप्ताह में उन्हें यही कथा सुनाया कि मनुष्य देह में बसने वाली आत्मा उस परमपिता परमात्मा का ही अंश है। इसलिए इसके मरने का प्रश्न ही नहीं उठता। इसलिए हमें जब भी मौका मिले, गोविन्द की कथा सुनते और सुनाते रहना चाहिए। उन्होंने भाद्रपद मास की महत्ता बताते हुए कहा कि भगवान कृष्ण, बलराम और राधा का जन्म इसी मास में हुआ था। ऊपर से अष्टमी की तिथि होने से कल की तिथि तो परम पुनीता है। भगवान कृष्ण के जन्म दिन से उनके मंदिर में शुरू होने वाली उनकी कथा का विशेष महत्व है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे रोजाना तीन बजे से सायंकाल सात बजे तक होने वाली श्रीमद भागवत कथा में पहुंचकर उसका श्रवण करें तथा पुण्य के भागी बने। यह कथा दिशा टीवी, यू-ट्यूब, फेसबुक पेज पर भी सीधे प्रसारित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : गैंगेस्टर लगाने में रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर गोण्डा पुलिस

कथा के आयोजक अनुपम अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को प्रातः आठ बजे से श्री श्याम मंदिर ददुआ बाजार से कलश यात्रा निकलकर राम जानकी मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद प्रतिदिन तीन बजे से कथा होगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन मंगला चरण के बाद दूसरे दिन मंगलवार को शिव विवाह महोत्सव, बुधवार को धु्रव चरित्र व प्रहलाद चरित्र की कथा, गुरुवार को गजेन्द्र मोक्ष व श्री कृष्ण जन्मोत्सव, शुक्रवार को श्री कृष्ण लीला एवं कालिया मर्दन, शनिवार को कंस वध, रविवार को सुदामा चरित्र व शुकदेव जी की विदाई के बाद सोमवार को हरिकृपा से हवन, पूर्णाहुति व भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। स्व. अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज अग्रवाल व उनके पुत्रबधू रश्मि अग्रवाल ने भी लोगों से कथा श्रवण के लिए समय से आने के लिए प्रार्थना किया है। इस मौके पर अनिल मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद गाडिया, केके श्रीवास्तव, राजा बाबू गुप्ता, मुकेश अग्रवाल पिण्टू, कृष्णा गोयल, अतुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!