Gonda News: शिक्षकों के समर्थन में आए कई कर्मचारी संगठन
पुरानी पेंशन बहाली के लिए 22 को अटेवा निकालेगी पद यात्रा
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। आगामी विधानसभा चुनावों में पुरानी पेंशन बहाली एक बड़ा मुद्दा बनेगा। इसके लिए पूरे देश में महाआंदोलन कर रही अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में 22 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों पर पदयात्रा निकालने एवं 21 नवम्बर को राजधानी लखनऊ के इको गार्डन पार्क मे बड़ी रैली करेगी। अटेवा की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमर यादव ने कहा कि 22 अक्टूबर को स्थानीय गांधी पार्क से अम्बेडकर चौराहे तक पदयात्रा निकाला जाएगा जिसमें सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जाएगी। इस पदयात्रा को विभिन्न संगठनों का समर्थन प्राप्त हैं। जिला महामंत्री कृष्ण गोपाल दूरबार ने कहा कि आज सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा अपने घोषणा पत्र मे पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग को शामिल किया जा रहा है। सरकार हमारी मांग को गंभीरतापूर्वक ले जिससे लाखों शिक्षकों, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों का भविष्य अधर में न जाए। जिला कोषाध्यक्ष संदीप मौर्य ने कहा कि अटेवा को शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, विद्युत, लेखपाल संघ सहित लगभग सभी सरकारी विभागों के संगठनों का समर्थन प्राप्त हो चुका है और सब एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठायेगे। बैठक को हनुंमत लाल शुक्ला, भजनलाल, हिमांशु शुक्ला, रत्नेश द्विवेदी, गौरव पांडेय, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सालिक राम त्रिपाठी, बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री मुशीर सिद्दीकी, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राम बहादुर पांडेय सहित सभी सहयोगी संगठनों ने ज्यादा से ज्यादा शिक्षकां, कर्मचारियों से कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की। जिलाध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कृष्ण गोपाल दूरबार को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : जिला कारागार में शिविर लगाकर बंदियों को बताए गए उनके कानूनी अधिकार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310