Gonda News : शहीद जवानों एवं पुलिस कर्मियों की दी गयी श्रद्धांजलि
संवाददाता
गोण्डा। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा एवं आर्य समाज बड़गांव के तत्वावधान में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर विशेष यज्ञ स्व. महाशय छोटेलाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आवास, छोटेलाल हाता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर परमपिता परमात्मा से मांग की गयी कि भारत में अतिथि देवो भव की भावना का विवास होता रहे। बौद्ध धर्म दलाई लामा के स्वाथ्य की याचना की गई तथा अपने बौद्ध धर्म स्वावलंबी मानने वाले चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग से मांग की गई कि करूणा अवतार भगवान बुद्ध की सर्वव्यापक सर्वहितकारी भावना से प्रेरणा लें और संकल्प लें कि भारत के जबरन छिनी गई देवभूमि हिमालय से अपनी कब्जेदारी तत्काल वापस लेकर भगवान बुद्ध का साधुवाद करें। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान शास्त्री विनोद कुमार आर्य ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कोरोना संकटकाल के दौरान लोग ज्यादा से ज्यादा मूर्ति पूजा से बचें, तभी इस महामारी से, स्वस्थ राष्ट्र चलाने अपूर्णनीय सहयोग प्राप्त होगा।
इस अवसर पर जिला आर्य समाज व सेनानी परिवार की ओर से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को समर्थन देते हुए प्रार्थना की गई कि मोदी जी यशस्वी दीर्घजीवी बनायें, जिससे विश्व पटल पर भारत पुनः विश्व गुरू का स्थान पा सके। अंत में आर्य समाज का जयघोष के साथ बुद्ध जी को नमन करते हुए सभा पूर्ण की गई। इस अवसर पर बौद्ध महासभा समर्थक एवं आर्य समाज के धर्मवीर आर्य, जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान शास्त्री विनोद कुमार आर्य, इं प्रज्ञा, शिवम, अमर दीक्षित, इं प्रियंका, धर्मेंद्र कुमार, विजय चैहान, मयंक सरन, अच्छत, इच्छा, तृप्ति आर्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अंत में गलवान में शहीद जवानों, कानपुर डाकू उन्मूलन अभियान में शहादत देकर पुलिस का गौरव बढ़ाने वाले जांबाज पुलिस उपाधीक्षक एवं उनके साथियों की आत्मा शांति हेतु मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सभा का संचालन मंत्री जर्नादन प्रसाद पाठक ने किया।