Gonda News: विद्यार्थी परिषद ने किया नवागत प्राचार्य का स्वागत

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज इकाई द्वारा कालेज में आयोग द्वारा चयनित प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पांडेय का स्वागत किया गया। कालेज इकाई की मंत्री प्रियंका शुक्ला ने महाविद्यालय के प्राचार्य को स्मृति चिन्ह के रूप में स्वामी विवेकानंद जी का चित्र प्रदान कर तथा महाविद्यालय की छात्रा दिव्या गुप्ता जी श्री लाल बहादुर शास्त्री का चित्र प्रदान कर उनका महाविद्यालय में स्वागत कर उनके उज्जवल एवं मंगल कार्यकाल हेतु बधाइयां दी। प्रियंका ने इस मौके पर कहा कि गुरु शिष्य की परंपरा आदि काल से चली आ रही है। जब बच्चा प्रथम बार अपने घर से दूर जाता है तो गुरु की ही शरण में जाता है। वहीं उसका भविष्य तय हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारा महाविद्यालय एक नवीन कीर्तिमान स्थापित करेगा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम होती है। एक शिक्षक अपने ज्ञान को सुन्दर आकार तभी दे सकता है, जब उसको योग्य व शिक्षण हेतु जागरूक विद्यार्थियों की प्राप्ति हो। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या श्रीमती वंदना सारस्वत, महाविद्यालय के प्रमुख प्राध्यापक गण तथा किरण साहू, काजल सिंह आदि कई छात्राओं की उपस्थिति रही। प्राचार्य से छात्राओं ने पुस्तकालय, वाचनालय, अवकाश और कक्षाओं की समय सारणी आदि को लेकर चर्चा की।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!