Gonda News: वर्षा सिंह का सिंधी समाज ने किया भव्य स्वागत

संवाददाता

गोण्डा। भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व सांसद स्वर्गीय सत्यदेव सिंह की सुपुत्री, भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की सदस्य व लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह का सिंधी समाज के मुखिया राज कुमार ठक्कुर के आवास पर सिंधी समाज ने जोरदार स्वागत किया। सिंधी समाज के मुखिया राजकुमार ठक्कुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएए कानून के लिए धन्यवाद देते हुए पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि उनके आधार कार्ड बनने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने उनके लिए आवास की मांग की। इस पर वर्षा सिंह ने कहा कि आप हमें लिखित प्रार्थना पत्र दीजिए। हम इसे पूरा कराने की पूरी कोशिश करेंगे। संत आसूदा राम सेवा समिति एवं पूज्य झूलेलाल धर्मार्थ समिति के अध्यक्ष मथुरादास लधानी ने सिंधी समाज के द्वारा चल रही निरंतर सेवाओं की जानकारी दी। सिंधी समाज के अगुआ व भारतीय सिंधु सभा के जिलाध्यक्ष केशव ठक्कुर ने बताया कि सिंधी समाज की विचारधारा देश के लिए समर्पित है। सिंधी समाज देश के लिए सन 1947 में अपना सर्वस्व त्याग कर आया था। आगे भी देश के लिए किसी भी कुर्बानी के लिए सिंधी समाज तैयार है।

यह भी पढ़ें : सामुदायिक शौचालयों एवं पंचायत भवनों की गुणवत्ता जांचेगी टेक्निकल टीम

भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री किशन राजपाल ने वर्षा सिंह को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं एवं सिंधी समाज के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में वर्षा सिंह ने सिंधी समाज के के लिए दिन-रात खड़े रहने का आश्वासन दिया और कहा कि आने वाले समय में गोण्डा का नाम भारत के नक्शे में दिखाई देगा। कार्यक्रम के अंत में प्रेम कुमार मनध्यान ने सब का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश लधवानी, आनंद राजपाल, मनोहर बलेचा, पिंटू बलेचा, विजय रायचंदानी, गोपी अमलानी, रवि अमलानी, विकास मनध्यान, कमल साहनी, भोला धनकानी, विकास धनकानी, फत्तीचंद राजपाल, भीमन दास राजपाल आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : नामी अपराधी निकला ग्राहक सेवा केंद्र संचालक का लुटेरा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!