Gonda News: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर 75 वरिष्ठ नागरिकों को डीएम करेगें सम्मानित

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में आगामी 01 अक्टूबर को जनपद के 75 वरिष्ठ मानिन्द नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में सोमवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रूपरेखा तय की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 01 अक्टूबर को वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर ऐसे वृद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में समाज की सेवा की हो अथवा कर रहे हों। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न वर्गों के वृद्धजनों को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह में वृद्धजनों को अंग वस्त्र, स्मृतिचिन्ह व प्रशस्ति पत्र देर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री शाही ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक दिवस के आयोजन का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सुरक्षा की उचति एवं प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करना, वरिष्ठजनों की शारीरिक व मानसिक देखभाल करना, वृ़द्धजनों की की आर्थिक सुरक्षा, आवसीय सुविधा, उनके समग्र कल्याण तथा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहयोग, दुव्यवहार एवं शोषण से उनकी रक्षा की व्यवस्था करना वरिष्ठ नागरिकों को सक्रिय सृजनात्मक, उत्पादक एवं संतोषप्रद जीवन जीने हेतु अवसर एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना, वरिष्ठ नागरिकों के दीर्घकालीन अुनभवों को समाज के उत्थान हेतु उपयोग में लाने की सुदृढ़ व्यवस्था कराने आदि है।

यह भी पढ़ें : चेहल्लुम पर नहीं निकलेगा जुलूस

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के लिए चरणबद्ध तरीके से चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सुविधाएं प्रदान की जाएगीं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को उपकेंद्र स्तर, पीएचसी, सीएचसी, जिला स्तर तथा मण्डल स्तर पर अलग-अगल व्यवस्थाएं देने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त उनकी वरिष्ठ नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा, पेंशन योजनाओं का लाभ दिलाने, उनके देयकों का समयबद्ध भुगतान कराना, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण कल्याण कानून के तहत उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया कराना, जीवन एवं संपत्ति सुरक्षा, जागरूकता एवं शिक्षा, स्कूल कॉलेजों में प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को दादा-दादी, नाना-नानी दिवस का आयोजन कराना, वरिष्ठ नागरिकों के मनोरंजन का समुचित प्रबन्ध करने का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनपद स्तरीय वरिष्ठ नागरिक समिति का गठन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : बीसी संचालक से चार लाख लूटकर बदमाश फरार

जिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ टोल फ्री नंबर 14567 चालू किया है जिस पर कॉल करके कोई भी वृद्धजन त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लाकवार वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कराई जाए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक निश्चित अन्तराल पर सूची के अनुसार गांव-गांव जाकर वृद्धजनों को हाल-चाल पूछेगेंं। कार्यालयों में वरिष्ठ नागरिकों के प्रवेश हेतु रैम्प बनवाए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक भी बुलाई जाएगी। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकार नामित करते हुए अन्तर्विभागीय समन्वय बनाकर कार्यक्रम का वृहद आयोजन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, एडीएम सुरेश सोनी, सीआरओ जयनाथ यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : लव जेहाद का पहला मुकदमा दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!