Gonda News : लोगों को बताई गई गुरु की महत्ता

संवाददाता

गोण्डा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने गुरु पर्व पर जनपद वासियों को शुभकामनाएं देते हुए योग शिक्षकों व योग साधकों को नियमित योगाभ्यास व अपने निरोगी जीवन व उचित दिनचर्या के साथ-साथ गुरु तत्व व ऋषि तत्व, गुरु मर्यादा, गुरु परंपरा, गुरु अनुशासन में जीने का संकल्प दिलाया। देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआइजी डॉ राकेश सिंह ने भी नियमित योगाभ्यास करने के बाद समस्त योग साधकों को सुबह-सुबह योग और दिन भर कर्म योग, आहार-विहार व उचित दिनचर्या के साथ जीने का संकल्प दिलाया। ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण पाठक ने कहा कि हमारे जीवन का आधार ही गुरु तत्व है। माता पिता के प्रथम स्थान के बाद जो भी हमें योग्य बनाते हैं, हमारे शुभ चिंतक हैं। आशीष गुप्ता ने कहा कि ज्ञान से बुद्धि संचालित होती है, लेकिन उसको संचालित करने वाला गुरु होता है। श्रद्धा और निष्ठा के समक्ष अहंकार समाप्त हो जाता है, वही हमारी गुरु दक्षिणा है। आदर्श गुप्ता ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सिसई बहलोलपुर की योग कक्षा में प्रातः योगाभ्यास कराया और गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला।

error: Content is protected !!