Gonda News : लाल मन का सुराग बताओ और इनाम पाओ

चौथे दिन भी लापता दवा व्यापारी का पता नहीं चला

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रमवापुर नायक गांव निवासी लापता दवा व्यवसायी लालमन विश्वकर्मा का चौथे दिन भी कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने उसका हुलिया जारी करते हुए सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के जोगी जोत चौराहे पर एक मेडिकल स्टोर चलाने वाला लाल मन सोमवार की रात दवाखाना बंद करके घर जाते समय लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार, लाल मन के ही मोबाइल से उसी रात आए एक काल में बताया गया था कि उसका अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के लिए चार लाख रुपए मांगे गए थे। फिरौती का प्रकरण संज्ञान में आते ही पुलिस सतर्क हो गई और एसपी ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए सकुशल बरामदगी के लिए पांच टीमों का गठन किया, जिसमें दो टीमें एएसपी और सीओ सदर की अगुवाई में बनी हैं। शुरुआती दौर में शक की सुई जिधर जा रही थी, उस दिशा में भी पुलिस को अब तक कोई खास सफलता नहीं मिल सकी है। इसके बाद गुरुवार को एसपी ने आम जनता के मध्य एक अपील जारी करते हुए लाल मन के बारे में सूचना देने वाले को इनाम देने की बात कही गई है। पुलिस अधिकारियों की तरफ से जारी पोस्टर में लाल मन का हुलिया बताते हुए अपील किया गया है कि यदि किसी को उपरोक्त व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना पोस्टर में दर्ज पुलिस अधिकारियों के नम्बरों पर दें। बताया जाता है कि अपर पुलिस महानिदेशक ने गोंडा पुलिस के सहयोग के लिए बस्ती की सर्विलांस टीम भी लगा दी है।

यह भी पढें : आपको वज्रपात की पूर्व सूचना चाहिए तो मोबाइल में डाउनलोड करें यह ऐप

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!