Gonda News: राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के दिवस के रूप में मनेगा सरदार पटेल का जन्म दिन

संवाददाता

गोण्डा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस मनाये जाने की पूरी तैयारी कर लें। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि वे 31 अक्टूबर को जनपद के परिषदीय/माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 08 बजे से प्रभात फेरी का आयोजन कराएं। इसके साथ ही सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी। कॉलेजों में निबंध, बाद विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्र के साथ साथ जनपद में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ सुथरा कराएं। बैठक सीआरओ जयनाथ यादव, एडीएम सुरेश सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, सभी एसडीएम, डीआइओएस, बीएसए, डीएसओ, एक्सईएन विद्युत, डीपीआरओ, डीएचओ, जिला कृषि अधिकारी, सीओ सिटी, सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : छात्रा से दरिंदगी करने वाले तीनों दोषियों को 20 साल की सजा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!