Gonda News : रविवार को पहली बार कस्बे में हुई साप्ताहिक बंदी
प्रदीप पांडेय
गोण्डा। इटियाथोक बाजार की दुकानें रविवार को बंद रहीं। ऐसे में दूरदराज गांवों से यहां खरीददारी के लिए आने वाले ग्राहकां को समस्या का सामना करना पड़ा। कोरोना महामारी को देखते हुए इटियाथोक बाजार के दुकानदारों ने सप्ताह में एक दिन रविवार को दुकाने बंद रखने की योजना बनाई है। व्यापार मंडल के स्थानीय पदाधिकारी महेंद्र जैन के मुताबिक, व्यापारियों के आपसी रजामंदी से अन्य बाजारों की भांति इटियाथोक बाजार को भी हफ्ते में एक दिन बंद करने की सामूहिक योजना बनी है। उन्होंने कहा कि इस रविवार को अभी ट्रायल बेस पर बाजार को बंद किया गया है। आगे एक बैठक होगी और उस बैठक में व्यापारियों द्वारा यह फैसला लिया जाएगा कि सप्ताहिक बंदी के दिन किस ट्रेड की दुकानें खुली रहें और कौन-कौन से ट्रेड की दुकानों को बंद किया जाए। उन्होंने बताया कि रविवार को बाजार बंद कराने के पीछे शासन व प्रशासन का कोई जोर दबाव नहीं है, यह स्वैच्छिक बंदी है। व्यापारियों की इच्छा थी कि हफ्ते में एक दिन बाजार बंद किया जाए जिससे व्यापारी अपने दैनिक जीवन के अन्य कार्यों को आसानी से संपादित कर सके। कुल मिलाकर पांच जुलाई को यह बाजार बंद रहा, जिस वजह अनेक ग्राहकों को दिक्कत भी हुई। आपको बता दे कि अभी तक यहां किसी भी प्रकार की साप्ताहिक बंदी नही लागू थी, जो अब शायद आगे लागू रहेगी।