Gonda News : योग दिवस के लिए ब्लॉकों पर तैयार किए जा रहे मास्टर ट्रेनर

संवाददाता

गोंडा। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को जिले भर में एक व्यापक रूप देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के निर्देशानुसार आयुष विभाग के द्वारा जिले के सभी ब्लॉकों में योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा झंझरी ब्लॉक में योगाभ्यास करवाया गया और उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। शिविर के पहले दिन योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने सभी योग साधकों को सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कोणासन, पश्चिमोत्तानासन, भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम आदि का अभ्यास करवाया और इन योगासनों एवं प्राणायामों से होने वाले लाभ पर भी प्रकाश डाला। इस योग शिविर में बीडीओ मृत्युंजय, सीडीपीओ धर्मेंद्र गौतम, शकुंतला देवी मुख्य सेविका, आशा सिंह, मिथिलेश तिवारी, पूनम शुक्ला, मालती तिवारी, नीरा जायसवाल, कुसुम, शशि मौर्या के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढें : बेहतर होगा टीकाकरण माइक्रोप्लान, तभी योजना चढ़ेगी परवान

नवाबगंज से मिली रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय कस्बे में स्थित ब्रह्मा कुमारीज सेवा केन्द्र के मेडिटेशन हाल मे सोमवार सुबह तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। जिला प्रशासन की ओर से इस बार योग दिवस पर बड़े पैमाने पर आयोजन की तैयार की जा रही है। इसी क्रम मे हर गांव में प्रशिक्षक तैयार करने के लिए ब्लाक स्तर पर ग्राम पंचायतों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश जिला प्रशासन ने दिया है। पहले दिन के प्रशिक्षण की शुरुआत बीडीओ डा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सीडीपीओ रमा सिंह और अन्य अफसरों ने दीप जलाकर किया। उनके स्वागत सम्बोधन के पश्चात योग शिक्षक ने आंगनबाड़ी, आशा, सफाई कर्मी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, पंचायत सहायक और ग्राम विकास अधिकारियों को योगासन और प्राणायाम कराया। केन्द्र की प्रभारी बीके रेखा ने मेडिटेशन और राजयोग के जरिए जीवन मे आने वाले परिवर्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने लोगो से अध्यात्म से जुड़ने का आवाह्न किया। बीके ममता द्वारा मेडिटेशन की अनुभूति कराई गई। तीन दिनों तक चलने वाला यह प्रशिक्षण प्रति दिन दो पाली सुबह और शाम को कराया जाएगा। एडीओ पंचायत, मुख्य सेविका मिताली सिंह, माया मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक नफीस अहमद, दिलीप आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : आंधी पानी से तीन मौतें, दो जख्मी

रुपईडीह से मिली खबर के अनुसार, सोमवार सुबह बीडीओ के नेतृत्व में तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी ग्राम रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी, सेक्रेटरी शामिल रहे। बीडीओ मंजू त्रिवेदी ने बताया कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ योग शिविर लगाने के लिए ग्राम रोजगार सेवकों, सफाई कर्मचारियों, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों को प्रशिक्षण का कार्य शुरू किया गया है। एडीओ पंचायत चेतन श्रीवास्तव, प्रधान लिपिक कन्हैया लाल, संतोष मिश्रा, पंकज पांडेय, विनोद कुमार, अजीत गुप्ता, जमुना प्रसाद, उमेश श्रीवास्तव, जगदेव शुक्ला ठाकरे आदि मौजूद रहे।

यह भी पढें : DM के निर्देश पर तहसीलदार ने शुरू किया ‘कोर्ट आपके द्वार’

वजिरगंज विकास खण्ड सभा कक्ष में सोमवार को योगाभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षक अरुण कुमार के साथ खंड विकास अधिकारी विकास मिश्रा, एडीओ पंचायत केके त्रिपाठी, ग्राम पंचायत अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा व सफाई कर्मचारियों ने योग किया। योग प्रशिक्षक ने कपालभाती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम क्रिया के लाभ व आसन के बारे में बताया। मौजूद लोगों ने खड़े होकर पांच, बैठकर सात, लेटकर तीन व पीठ के बल लेटकर पांच आसन किया। इस दौरान योग प्रशिक्षक अरुण कुमार सिंह ने आईएसबी सुपरवाइजर पूनम त्रिपाठी, ग्राम पंचायत अधिकारीयों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा को मास्टर ट्रेनर बनाया। बीडीओ विकास मिश्रा ने कहा कि यह सभी ट्रेनर अपने-अपने क्षेत्रों में ग्रामीणों को तीन दिवसीय योगाभ्यास कराएंगे और योग की जानकारी देंगे।

यह भी पढें : जिले में 14 लाख लोगों को योग से जोड़ने की तैयारी

महत्वपूर्ण सूचना

जिले के युवा जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार और नवागत सीडीओ गौरव कुमार की अगुवाई में जिले में बड़े बदलाव की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं। यह दोनों युवा अधिकारी Transforming Gonda के नारे के साथ जिले के चाल, चरित्र और चेहरे में आमूल चूल परिवर्तन लाना चाहते हैं। जिले के विकास के लिए शुरू की गई अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं इसी दिशा में किए जा रहे कोशिशों का परिणाम है। आगामी 21 जून को जब पूरा विश्व योग दिवस मना रहा होगा, तब योग के प्रणेता महर्षि पतंजलि की जन्म स्थली पर इन दोनों अधिकारियों ने कुछ विशेष करने का निर्णय लिया है। लक्ष्य है कि जिले की करीब एक तिहाई आबादी को उस दिन योग से जोड़ा जाय। इस क्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए जनपद के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए YOGA DAY GONDA नाम से एक फेसबुक पेज बनाया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी सूचनाएं, गतिविधियों आदि की जानकारी व फोटोग्राफ इत्यादि इसी पेज पर शेयर किए जाएंगे। कृपया आप इसका महत्वपूर्ण हिस्सा बनते हुए इससे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पेज को LIKE करें तथा अपने परिचितों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

https://www.facebook.com/YOGA-DAY-GONDA-104340082292555

जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
www.hindustandailynews.com

error: Content is protected !!