Gonda News: मुंबई से 10 लाख लेकर फरार ड्राइवर गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। मुंबई के एक कूरियर कंपनी का बैंक में जमा करने के लिए गए दस लाख रुपये लेकर फरार होने वाले चालक को गोण्डा व मुम्बई पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर पैसे बरामद कर लिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि मुंबई स्थित बीएनएल एक्सप्रेस कार्गो प्राइवेट लिमिटेड नामक कूरियर कंपनी में गोण्डा जिले के खरगुपूर थाने के कंचनपुर फरेंदा शुक्ल गांव निवासी पप्पू ड्राइवर का काम करता था। 19 अगस्त को कंपनी के संचालक विजय निवासी युसूफ महर अली रोड मुंबई ने पप्पू को दस लाख रुपये मालार्ड मुंबई आफिस में जमा करने के लिए दिए था। ड्राइवर पप्पू यह पैसा आफिस में जमा करने के बजाय लेकर भाग निकला। इस पर मुम्मई के शांताक्रुज थाने में मुकदमा किया गया। इस पर मुंबई पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक बाल कृष्ण कनसे की अगुवाई में पुलिस टीम गोण्डा पहुंची। टीम ने पुलिस अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद एसपी संतोष कुमार मिश्र ने खरगूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर को मुंबई पुलिस के साथ सहयोग के लिए लगाया। मुंबई व गोण्डा पुलिस ने संयुक्त रूप से कई जगहों पर छापेमारी करके मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी पप्पू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किए गए दस लाख रुपये भी बरामद कर लिए। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय पर पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : तालाब में मिली तीन बच्चों सहित मां की लाश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310