Gonda News : मिलावटी खाद्य पदार्थ बेंचने में फंसे 15 दुकानदार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने व बिना पंजीकरण कराए कारोबार करने के आरोप में 15 दुकानदार फंस गए हैं। अपर जिलाधिकारी/न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए उन पर 6.35 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए वसूली के आदेश दिए हैं। जुर्माने की राशि जमा न करने पर भू-राजस्व की तरह वसूली कराने के आदेश दिए गए हैं। सहायक आयुक्त (खाद्य) विनय कुमार सहाय ने बताया कि पिछले दिनों खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग दुकानों पर छापेमारी करके खाद्य पदार्थ के नमूने लिए थे। जांच के दौरान रसगुल्ला, बिस्किट, गाय का दूध, छेना, हल्दी, कलाकंद, मिश्रित दूध, पेड़ा, कोकोनेट बिस्किट व कुटटू का आटा अधोमानक पाया गया। इसके बाद न्याय निर्णायक अधिकारी न्यायालय/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अदालत पर वाद प्रस्तुत किया गया। एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए 15 दुकानदारों पर 6.35 लाख रुपये का अर्थ दंड लगाया है।
यह भी पढ़ें : 16 थाना प्रभारी बदले, SO धानेपुर लाइन हाजिर
उन्होंने बताया कि जिन दुकानदारों पर अर्थदण्ड लगाया गया है, उनमें कर्नलगंज तहसील के ग्राम सोनहरा निवासी विनोद कुमार पर 50 हजार, वजीरगंज के सरायखत्री निवासी राम अवतार पर 40 हजार, मनकापुर के जवाहरनगर निवासी वारिसी अली पर 30 हजार, मछली बाजार के राजेश कुमार पर 30 हजार, सदर तहसील के ग्राम नकहा निवासी पवन कुमार पांडेय पर 30 हजार, कर्नलगंज के परसनपुरवा निवासी विजय कुमार दीक्षित पर 50 हजार, बभनजोत के पिपरा अदाई निवासी राजेंद्र प्रसाद पर 40 हजार, झिलाही बाजार में मौर्या मिष्ठान भंडार पर 50 हजार, नवाबगंज रेहली निवासी दिनेश कुमार पर 50 हजार, रुपईडीह के उसरैना निवासी तहसीलदार दुबे पर 40 हजार, सदर तहसील के गौड़ारीपुरवा निवासी शोभाराम पर 40 हजार, रगड़गंज के महेश कुमार मोदनवाल पर पर 40 हजार, ज्ञानपुर के दुर्गा प्रसाद पर 30 हजार, बेलसर के डिड़सिया कला निवासी राम कुमार मौर्य व वीके ट्रेडर्स पर 30-30 हजार रुपये, सदर तहसील के भदुआ तरहर निवास पवन कुमार मिश्र पर 60 हजार रुपये शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अदालत द्वारा जुर्माने की धनराशि 30 दिन के अंदर जमा न करने पर भूराजस्व की भांति वसूली करने के लिए जारी जारी कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर माफी मांगे बिना राज ठाकरे को अयोध्या में घुसने नहीं दूंगा : बृजभूषण
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310