Gonda News : माफी न मांग कर राज ठाकरे ने हरा कर दिया हमारे घाव-बृजभूषण

मनसे प्रमुख की अयोध्या यात्रा के विरोध में शुरू किया आन्दोलन अभी रहेगा जारी

पांच जून को वैदिक रीति रिवाज से अयोध्या में मनाया जाएगा योगी जी का जन्म दिन समारोह

जानकी शरण द्विवेदी/अतुल तिवारी

गोंडा। कैसरगंज संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे बहुत ही दुर्भाग्यशाली व्यक्ति हैं। दुर्भाग्य उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। वह आज जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर परास गांव में बेलसर के पूर्व ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह परास की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। पूर्व सांसद ने राज ठाकरे की आगामी पांच जून को प्रस्तावित अयोध्या यात्रा स्थगित किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास माफी मांग करके अयोध्या आने का एक अच्छा अवसर था, किंतु वह इस अवसर से फिर चूक गए। सांसद ने कहा कि यदि राज ठाकरे संतों से माफी मांग लेता, योगी जी से माफी मांग लेता, मोदी जी से माफी मांग लेता तो उत्तर प्रदेश या उत्तर भारत के लोग बहुत महान हैं, उनका गुस्सा कम हो जाता। किंतु माफी न मांग करके उसने घाव को एक बार फिर हरा कर दिया है। इसलिए मैंने तय किया है कि उनकी यात्रा को लेकर जारी मेरा विरोध कार्यक्रम स्थगित नहीं होगा। अभी पूरे उत्तर प्रदेश का मेरा दौरा बाकी है। फिर बिहार तथा झारखंड का भी दौरा किया जाना है। इसी अवधि में छोटी-छोटी पांच यात्राएं भी हैं, किंतु पांच जून को होने वाली प्रमुख यात्रा अब राज ठाकरे के विरोध के लिए न होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन को अयोध्या में उल्लास पूर्वक मनाए जाने के लिए होगी। उन्होंने कहा कि इस दिन अयोध्या के तुलसी उद्यान में हजारों लोग वैदिक परम्परा के अनुसार योगी जी का जन्म दिन मनाएंगे।

यह भी पढें : DM; CDO के निरीक्षण में फंसे 8 अधिकारी, 25 कर्मचारी

भाजपा सांसद ने कहा कि राज ठाकरे ने अपनी पांच जून की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा भले ही स्थगित कर दिया हो, किंतु अब भविष्य में कभी भी वह उत्तर भारत के किसी भी प्रांत में कदम रखने की कोशिश करेंगे, तो कोई न कोई युवा उनके विरोध के लिए खड़ा हो जाएगा। अब मेरी कोई बहुत जरूरत नहीं रह गई है। जैसे ही एक नौजवान विरोध के लिए खड़ा होगा, उसके पीछे हजारों लोग अपने आप आ जाएंगे। एक प्रश्न के जवाब में सांसद ने कहा कि यह मेरे लिए न हार है और न ही जीत है। उन्होंने कहा कि यदि राज ठाकरे माफी मांग लेते तो मैं समझता कि उसका हृदय परिवर्तन हो गया है। किंतु माफी न मान करके उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह अपने किए पर पूरी तरह से कायम हैं और उसे सही मानते हैं। पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रेम नारायण पांडेय भी उपस्थित रहे।

यह भी पढें : आपको वज्रपात की पूर्व सूचना चाहिए तो मोबाइल में डाउनलोड करें यह ऐप

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!