Gonda News: मंदिर में चेन चोरी करने वाली महिला गई जेल
अतुल तिवारी
उमरी बेगमगंज, गोण्डा। स्थानीय थाने की पुलिस ने मुकुंदपुर स्थित माँ बाराही मंदिर में एक महिला को गले का चेन चोरी करते हुए गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि बालपुर निवासी संत कुमार सोनी अपनी पत्नी श्रीमती अंशु सोनी के साथ दर्शन करने मां बाराही मंदिर आए हुए थे। भीड़ में उनके गले से चेन चोरी हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने व्यापक छानबीन कर मौके से पूजा प्यारी पत्नी दुलारे निवासी बिशनपुर थाना खोड़ारे के पास से चेन बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया। उन्होंने बताया कि महिला ने अपना नाम पता बताने में खूब हीला हवाली की और कई बार बदलाव किया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मेले में लावारिस अवस्था में पाए गए एक श्रद्धालु की पर्स को उसमें मौजूद प्रपत्रों के आधार पर उसे बुलाकर वापस किया गया। बताया जाता है कि महेन्द्र निवासी सिधौटी थाना उमरीबेगमगंज के पर्स में चार हजार रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि मौजूद था।
यह भी पढ़ें : प्रतिमा विसर्जन में नहीं हो सकेगा ट्रैक्टर ट्राली का इस्तेमाल
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310