Gonda News: भाजपा नेताओं का क्षेत्र में किया गया स्वागत

संवाददाता

गोण्डा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बूथ सत्यापन अभियान के अंतर्गत रविवार को इटियाथोक ब्लाक के तेलियानी कानूनगो सेक्टर के तेलियानी, जगदीशपुर संपत एवं बेंदुली व करुआपारा बूथ का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर सत्यापन कार्यक्रम में बूथ सत्यापन अधिकारी राघवेंद्र ओझा पट्टू, ब्लाक प्रमुख छपिया अनिल पासवान, भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष संदीप पांडेय सहित मंडल अध्यक्ष इटियाथोक सत्यव्रत ओझा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों का इटियाथोक स्थित उत्कर्ष फाउंडेशन कार्यालय पर डॉ रामानंद तिवारी क्षेत्रीय सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र द्वारा भव्य स्वागत किया गया। डॉ रामानंद तिवारी ने बताया कि श्री अनिल पासवान जी का प्रमुख बनने के बाद इटियाथोक में प्रथम आगमन हुआ है। साथ ही राघवेंद्र ओझा एवं संदीप पांडेय को भाजपा ने मंडल प्रभारी बनाया है। इसलिए प्रथम आगमन पर आप सभी का उत्कर्ष फाउंडेशन हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है। कार्यक्रम में संतोष चौरसिया, अखिल तिवारी, अजय राठौर, श्याम जी ओझा सहित बूथ अध्यक्ष जगदीशपुर सम्मप्त रामगोपाल शुक्ल, तेलियानी से गुड्डू श्रीवास्तव, बेंदुली से दीनानाथ तिवारी, करुआपारा राय साहब तिवारी, सेक्टर संयोजक सीताराम सोनकर अन्य सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : डीएम ने दो तहसीलों का किया औचक निरीक्षण

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!