Gonda News: ब्लाकों में वर्षों से तैनात APO हटे, तत्काल चार्ज लेने का आदेश

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। विकास खण्डों में वर्षों से तैनात अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एपीओ) मनरेगा का तबादला कर दिया गया है। सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने संबंधित कर्मियों को तत्काल कार्यमुक्त करने का आदेश बीडीओ को दिया है। गांवों में मनरेगा के तहत विकास कार्य कराए जाते हैं। परियोजनाओं की स्वीकृति व निगरानी के लिए ब्लाक स्तर पर एपीओ की तैनाती की गई है। कई वर्ष से एक ही ब्लाक में तैनाती होने के कारण कर्मियों के खिलाफ शिकायतें आ रही थीं। कुछ एपीओ ने तो मनरेगा में ठेकेदारी भी शुरू करा दी थी। एक ब्लाक में प्रधानों से 25 प्रतिशत कमीशन की मांग शुरू हो गई थी। ऐसे में संबंधित कर्मियों के तबादले को लेकर प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा गया था। डीएम मार्कण्डेय शाही की स्वीकृति मिलने के बाद तबादला आदेश जारी कर दिया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण प्रताप सिंह को रुपईडीह से छपिया ब्लाक में तैनात किया गया है। वह बभनजोत ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। पूनम शुक्ला को बेलसर से परसपुर, संजय पाल इटियाथोक से मनकापुर व वजीरगंज का अतिरिक्त प्रभार, सुरेश कुमार अहिरवार जिला मुख्यालय के साथ झंझरी, उमेश कुमार वर्मा को झंझरी से जिला मुख्यालय संबद्ध किया गया है। अमित कुमार राव मनकापुर से तरबगंज भेजे गए हैं। वह नवाबगंज का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। हिमांशू पाठक को परसपुर से बेलसर, राजेश कुमार सोनी को हलधरमऊ से इटियाथोक में नई तैनाती मिली है। उन्हें मुजेहना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। शिवेंद्र त्रिपाठी छपिया से रुपईडीह में तैनात किए गए हैं। वह पंडरी कृपाल का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे। धर्मराज शास्त्री बभनजोत से कटरा बाजार व कर्नलगंज में तैनात अंशुमान त्रिपाठी को हलधरमऊ ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ब्लाकों से पूर्व में हटाए गए कई लेखाकारों ने भी अपना पूरा चार्ज अभी नहीं दिया है। सीडीओ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चार्ज हैण्ड ओवर न किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रक्षाबंधन के बाद होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, इन्हें मिल सकती है कुर्सी

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!