Gonda News: बोलेरो सवार लोगों ने किया बालिका का अपहरण
संवाददाता
गोण्डा। घर से भाभी के साथ खेत में शौच को गई नाबालिग लड़की को बोलोरो सवार पांच लोगों ने अपहरण कर लिया। मां की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पूर्व अपहरणकर्ताओं ने गोली मारने की धमकी देते हुए लड़की को लेकर फरार हो गए। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मंगलवार की देर शाम लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि 8 अगस्त की देर रात उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री अपनी दो भाभियों के साथ घर से बाहर खेत में शौच को गई थी। शौच से लौटते समय सड़क पर पहले से ही गांव के कनिक राम, लकामनेर पुत्रगण नेवाजे, सुनील कुमार पुत्र कनिक राम, घमंडी पुत्र अर्जुन व थाना छपिया के मसकनवा निवासी गोविंदा पुत्र राजेश बोलेरो जीप लेकर खड़े थे, जिन्होंने पुत्री को जबरदस्ती घसीटते हुए बोलरो में बैठाया लिया। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपहरणकर्ता फरार हो गए। पीड़िता की मां के अनुसार अपहरणकर्त्ताओ ने गोली मारने की धमकी देते हुए पुत्री का अपहरण कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त पांचों आरोपियों के खिलाफ अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मिशन 100 से आचार संहिता का पालन कराएगा आयोग
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310