Gonda News: बिना सूचना गैर हाजिर सात लेखपालों व एक राजस्व निरीक्षक का एक दिन का वेतन कटा

दो साल से दाखिल खारिज के लिए दौड़ रहे फरियादी को डीएम ने दिया त्वरित न्याय

डीएम व एसपी ने जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की शिकायतें

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व सीडीओ शशांक त्रिपाठी के साथ जन शिकायतें सुनीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने पहुंचते ही उपस्थित रजिस्टर चेक किया तो 07 लेखपाल क्रमशः रमेश सिंह, निरंकार प्रसाद, राजकुमारी, दीपा सैनी, काश्तकार यादव, जौहर मोहम्मद व प्रशान्त विक्रम सिंह तथा 01 राजस्व निरीक्षक नदीम खान गैर हाजिर मिले। डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए। जन सुनवाई के दौरान कामता प्रसाद निवासी ग्राम बिछुड़ी ने बताया कि वह दाखिल खारिज के लिए विगत दो वर्षों से तहसील के चक्कर लगा रहा है। इस पर डीएम ने तत्काल आवेदक का दाखिल खारिज कराकर उसे स्वयं अपने हाथों से खतौनी की पक्की नकल दी। इसी प्रकार ननकी पत्नी हनोमान निवासिनी ओरीपुरवा भटपी तथा शमशुन्निशा ने बताया कि वह राशन कार्ड के लिए विगत काफी दिनों से परेशान है। इस पर डीएम ने वहीं पर उपस्थित डीएसओ को आदेशित किया कि फरियादी को तत्काल राशन कार्ड जारी किया जाय। डीएम के आदेश पर डीएसओ द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही दोनों फरियादियों को राशन कार्ड दे दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही ब्लॉक वजीरगंज डल्लापुर प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक उदयभान वर्मा ने फेसबुक पर अपडेट किया कि विद्यालय में अजगर निकला हुआ है। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने डीएफओ को निर्देश दिए कि तत्काल वन विभाग की टीम भेजकर अजगर को पकड़वाए। डीएफओ द्वारा तत्काल टीम भेजकर अजगर को पकड़वाया गया।

यह भी पढ़ें : जिला अस्पताल में बीते पांच वर्षो में हुए खरीद की होगी जांच

जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही विभागवार लम्बित शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी से शिकायत लम्बित होने का कारण पूछा। कुल 09 शिकायतें निस्तारण हेतु लम्बित पाई गईं। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में एवं थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाय तथा प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सूरज पटेल, एसडीएम बीर बहादुर यादव व कुलदीप सिंह, सीएमओ डा आरएस केसरी, डीएफओ आरके त्रिपाठी, बीएसए विनय मोहन वन, डीएचओ मृत्युंजय सिंह, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, डीएसओ सुरेंद्र यादव, डीपीआरओ सभाजीत पाण्डेय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 3.50 करोड़ कीमत के गांजे सहित छह तस्कर गिरफ्तार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!