Gonda News: बिना पंजीकरण धान नहीं बेंच सकेंगे किसान, एक नवम्बर से होगी खरीद

पंजीकरण सत्यापन हेतु व्हाट्सएप नंबर जारी, Dy RMO कार्यालय में कंट्रोल रूम खुला

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। आगामी 01 नवम्बर से जिले के सरकारी क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद प्रारम्भ होगी जो आगामी 28 फरवरी तक चलेगी। इस वर्ष साधारण धान का समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति कुन्तल एवं ग्रेड ए धान का मूल्य 1960 रुपया प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। कृषकों को अपना धान क्रय केन्द्रों पर बेचने के लिए पूर्व में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि धान क्रय हेतु पंजीकरण खाद्य विभाग की वेबसाईट एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर लोकवाणी, साईबर कैफे आदि के माध्यम से किया जा सकता है। धान क्रय हेतु कराये गये पंजीकरण का पोर्टल पर सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन के उपरान्त ही धान का क्रय केन्द्रों पर किया जायेगा। पंजीकरण कराने हेतु किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पर कन्ट्रोल रूम स्थापित कराते हुए जन सामान्य में व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिये गये हैं। किसानों की सुविधा हेतु जारी किए नम्बर 05262-222637 कार्यालय दूरभाष नम्बर व मोबाइल नम्बर 78395-65037 पर कॉल की जा सकती है। इसके साथ-साथ जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण कराने से सत्यापन कराने तक किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर निराकरण हेतु तहसील स्तर पर तहसीलवार व्हाटसएप् नम्बर जारी कराये गये हैं, जिसमें गोण्डा सदर व्हाटसएप नम्बर 6393681179, मनकापुर व्हाटसएप् नम्बर 8601478717, कर्नलगंज व्हाटसएप नम्बर 7355388459 तथा तरबगंज व्हाटसएप नम्बर 9451128088 जारी किया गया है। डीएम ने बताया कि केन्द्रों पर वास्तविक कृषकों से खरीद हो, के दृष्टिगत केन्द्रों पर नोडल अधिकारी की तैनाती किये जाने हेतु उप निदेशक कृषि से कृषि सहायक आदि का केन्द्रवार प्रस्ताव मांगा गया है। मनकापुर कर्नलगंज धान क्रय के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मण्डी के गेट व अन्य उपयुक्त स्थानों पर पर फ्लैक्सी बैनर, पोस्टर लगवाने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि जनपद में एनएफएसए के अन्तर्गत संचालित ब्लाक गोदाम तथा समस्त तहसील पर धान क्रय, पंजीकरण आदि से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाओं का बैनर तैयार कराकर प्रदर्शित करायें।

यह भी पढ़ें : पितृ विसर्जन करने गयी दो बालिकाओं की डूबकर मौत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!