Gonda News: बाबा बरखण्डी नाथ मंदिर का मार्ग दुर्गम, शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार बेखबर
शुभम धर दूबे
कर्नलगंज, गोण्डा। ऐतिहासिक, पौराणिक व पाण्डव कालीन सभ्यता का प्रमाण माना जाने वाला भगवान भोलेनाथ का स्वयंभू स्वरूप बाबा बरखण्डी नाथ महादेव मन्दिर तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर श्रद्धालुओं के लिये दुर्गम बन गया है। तमाम माँगो व शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार गहरी नींद में सोये हैं। कर्नलगंज तहसील क्षेत्र अन्तर्गत व तहसील मुख्यालय से उत्तर दिशा में तीन किमी दूरी पर स्थित बरखण्डी नाथ मन्दिर में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न कर मनोकामना पूर्ति हेतु सुदूर अंचल से लोग आते हैं तथा जलाभिषेक कर शिव का पूजन अर्चन करते हैं। वर्ष के सावन माह, महाशिवरात्रि व कजरी तीज पर्व पर यहां भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यताआें के अनुसार, यह शिव मन्दिर पाण्डव कालीन माना जा रहा है। लेकिन तमाम मान्यताओं व जन आस्था का बड़ा केंद्र होने के बाद भी इस मन्दिर तक पहुँचने का रास्ता बहुत दुर्गम हो चुका है। सड़क जगह-जगह टूट गयी है। जरा सी बरसात होने पर जगह-जगह जलभराव हो जाता है। इसके चलते जहां एक ओर शिवभक्तों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं दूसरी ओर दुर्घटना की सम्भावनाआें से इंकार नहीं किया जा सकता। मिली जानकारी के मुताबिक, मन्दिर तक जाने वाले मार्ग जो हुजूरपुर मार्ग बरखण्डी नाथ होते हुये चूंटीपुर घाट मार्ग को जोड़ता है, इसका निर्माण कुँवर कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया द्वारा करीब 20 वर्ष पूर्व कराया गया था। यह अब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर जर्जर हो चुका है। मन्दिर के महन्थ बाबा सुनील पूरी का कहना है कि हुजूरपुर मार्ग से बरखण्डी नाथ मंदिर होकर चूंटीपुर मार्ग तक 800 मीटर सड़क खराब हो चुकी है। इसकी मरम्मत के लिये जिले से लेकर प्रदेश के अधिकारियों से कई बार माँग की गई है, लेकिन जिम्मेदार इस मार्ग को लेकर बहुत उदासीन व बेखबर हैं। उन्होंने मार्ग की चौड़ाई बढ़ाकर मार्ग की मरम्मत की मांग दोहराई है।
यह भी पढ़ें : मुहर्रम जुलूस में विस्फोट; तीन की मौत, 50 से ज्यादा जख्मी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310