Gonda News: बजाज चीनी मिल में इकाई प्रमुख ने किया ध्वजारोहण

संवाददाता

गोण्डा। बजाज चीनी मिल कुन्दुरखी के प्रांगण में इकाई प्रमुख जीवी सिंह द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर ध्वजारोहण किया गया। अपने सम्बोधन में इकाई प्रमुख श्री सिंह ने देश के तमाम वीर सपूतों व महान नेताओं जिन्होंने अपने प्राणों की बलि देकर देश को आजाद कराया, उनको नमन किया। साथ ही उन्होंने भारत सरकार के तमाम योजनाओं में से स्वच्छ भारत मिशन योजना की बात पर बल देते हुए मिल परिसर में भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की बात कही। वहीं विगत एक-दो माह में किये गये कार्यों की सरहाना भी किया। इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगामी पेराई सत्र के कार्य योजनाओं का कार्यान्यवन ससमय पूर्ण करने कहा। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कविताएॅ एवं निबन्ध प्रस्तुत किया गया। जिन्हें इकाई प्रमुख द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान महाप्रबन्धक (उत्पाद) आरके सिंघल, महाप्रबन्धक (गन्ना) योगेन्द्र सिंह, महाप्रबन्धक (यांत्रिकी) पीके पाण्डेय, आईहेड यूके पाण्डेय, सहायक महाप्रबन्धक (एचआर व प्रशासन) अखिलेश्वर उपाध्याय, सहायक महाप्रबन्धक (वित्त व लेखा) धर्मेंन्द्र सिंह व श्रवण पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : श्रीराम गुप्त ने जारी रखी पौधरोपण की परम्परा, हुए सम्मानित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!