Gonda News: प्रशासन से वार्ता के बाद भी जारी है वकीलों व कर्मचारियों के बीच गतिरोध

गुरुवार से बांह पर काला फीता बांधकर काम करेंगे कर्मचारी, रोजाना करेंगे गेट मीटिंग

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। तहसील के अधिकारियों द्वारा वकीलों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के मामले में प्रशासन से वार्ता के बाद भी वकीलों व कर्मचारियों के बीच गतिरोध जारी है। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने जहां अधिकारी कर्मचारी की सुरक्षा व दोषी अधिवक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार से काला फीता बांधकर सरकारी कामकाज निपटाने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता समुदाय वकीलों से अभद्रता के दोषी अधिकारियों के तबादले व दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने की मांग कर रहा है।

यह भी पढ़ें : अब नाबालिग बच्चों की गलती की सजा भुगतेंगे पिता

बता दें कि सदर तहसील के तहसीलदार व दो नायब तहसीलदारों ने बार एसोसिएशन के महामंत्री मनोज सिंह समेत तीन नामजद व 50 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ नगर कोतवाली में एफआइआर कराई है। इसी को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से रस्साकशी जारी है। तहसीलदार द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, सोमवार को वह तहसील सभागार में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार व अमित यादव के साथ जनता दर्शन में जन शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। इसी बीच कुछ अधिवक्ता घुस आए और कुर्सी व मेज तोड़ने लगे। यही नहीं, उनके व नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता करने लगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व डीएम को सूचना देने पर पुलिस पहुंचती, इससे पहले ही अधिवक्ता चले गए। तहसीलदार सभागार में हुई घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई। तहसीलदार पुष्कर मिश्र का आरोप है कि तहसील में बंधक जमीन का हस्तांतरण, बिना अनुमति के नाबलिग बच्चों के नाम बैनामे आदि के दाखिल खारिज पर रोक है। किन्तु कुछ अधिवक्ता न्यायालय पर बिना सुनवाई के ही आदेश पारित कराने के साथ ही गलत कार्य के लिए काफी दिनों से दबाव बनाते हैं। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलझ समझौते का प्रयास किया। वकीलों की मांग है कि दोषी अधिकारियों का तबादला हो तथा दर्ज मुकदमा वापस हो। एडीएम ने बताया कि उन्होंने दोनों पक्षों की मांगों को सक्षम स्तर तक पहुंचा दिया है। अंतिम निर्णय वहीं से होना है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी का इस सम्बंध में कहना है कि अधिकारियों ने अपने गलत कार्यों व भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए अपने लोगों को बुलाकर तोड़फोड़ करके वकीलों पर मुकदमा किया है।

यह भी पढ़ें : मुनव्वर राना का विवादित बयान, ‘तालिबान ने आजाद करा लिया अपना मुल्क’

इस बीच अधिकारियों के समर्थन में कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल संघ, लेखपाल संघ, संग्रह अमीन संघ, अनुसेवक संघ आदि भी आ गए हैं। उन्होंने बुधवार को अधिवक्ताओं द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार की घोर निंदा की और तहसील सदर मुख्यालय पर गेट मीटिंग कर प्रस्ताव पारित किए। प्रस्ताव में कहा गया है कि हम समस्त कर्मचारी 19 अगस्त से अपने हाथ पर काला फीता लगाकर शासकीय कार्य पूर्ण निष्ठा से करते हुए विरोध करते रहेंगे। प्रतिदिन सुबह 10 बजे गेट मीटिंग कर कर्मचारी अपना विरोध दर्ज कराएंगे। शासकीय कार्यों के साथ यह विरोध प्रदर्शन तब तक चलेगा, जब तक इस पूरे मामले का पटाक्षेप न हो जाए। हम सभी कर्मचारी अपने अधिकारियों के साथ हैं। अधिकारियों के प्रति हुए दुर्व्यवहार के मामले को जिले के उच्च अधिकारी उभय पक्षों के साथ बैठक कर पटाक्षेप कराएं। बुधवार की गेट मीटिंग में लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी करुणेश कुमार, अमीन संघ के प्रांतीय महामंत्री इंद्रपाल तिवारी, लेखपाल संघ के रामेश्वर पांडेय और उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के संघ संचालक रितेश मिश्रा सहित संपूर्ण तहसील कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : पत्नी से विवाद में पति ने चार बच्चों संग खाया जहर, तीन की मौत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!