Gonda News : पीआरवी टीम ने बचाई जख्मी महिला की जिंदगी

प्रदीप पाण्डेय

गोण्डा। कोतवाली नगर की यूपी 112 की पीआरबी 0854 की टीम ने चाकू के वार से घायल मरणासन्न महिला को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई और मात्र दो घंटे के अंदर उसके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। टीम कमांडर डीएन सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह अपने सहयोगी सब कमाण्डर का. राम सिंह चौहान व चालक धर्मेन्द्र सिंह के साथ गश्त पर थे कि चिलबिला खत्तीपुर के ग्राम प्रधान जगदंबा प्रसाद मौर्या ने फोन करके ठोरहंस गांव के पास की झाली में करीब 30-32 वर्षीय जख्मी महिला के पड़े होने की सूचना दी। उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की सहायता से तत्काल उसे गंभीर रूप से जख्मी हालत में जिला अस्पताल भिजवाया। पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम सीतापती पत्नी रामू पत्थरकट निवासिनी चंदवत पुर पत्थरकट पुरवा की हूं। मेरे तीन बच्चे हैं। मैं सिलबट्टे का काम करती हूं। मजदूरी के लिए सोमवार को घर से निकलने पर रास्ते में रामू पासी पुत्र समय प्रसाद निवासी चंदवत पुर मिल गए। हमसे विवाद करके मारकर घायल कर दिया तथा कल ही से झाड़ी में फेंक दिए थे। आसपास के लोगों से पूछताछ के आधार पर पीआरवी टीम ने आरोपी रामू पासी को मात्र दो घंटे के अंदर महादेवा गुमटी के पास से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली देहात के सुपुर्द कर दिया। पीड़िता के घर के सदस्य राम दयाल पुत्र राम खेलावन, दद्दन पुत्र बरसाती, शिव प्रसाद, शिवकुमार, राम नारायण, सीताराम, सीताराम, दद्दन आदि ने पुलिस टीम की सराहना की। ग्राम प्रधान ने टीम को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया और सभी को 500-500 रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी किया।

error: Content is protected !!