Gonda News: परिषदीय स्कूलों में विकसित होंगे खेल के मैदान
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी के प्रयासों से जिले के परिषदीय स्कूलों में खेल के मैदानों को विकसित करने की योजना बनाई गई है। इसके तहत मुजेहना विकास खण्ड के नौ जूनियर स्कूलों में खेल मैदान का निर्माण कराया जायेगा। इसके बजट की व्यवस्था मनरेगा योजना से की जायेगी।
ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विकास विभाग ने कदम बढ़ाया है। इस योजना के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के उन स्कूलों का चयन किया गया है, जहां जमीन तो है लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है। इस खाली पड़ी जमीन पर खेल मैदान बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। मनरेगा योजना से इन स्कूलों में खेल मैदान की निर्माण कराया जायेगा। इससे खाली पड़ी जमीन का उपयोग भी हो जायेगा और बच्चों में खेल भावना भी विकसित की जा सकेगी। परिषदीय स्कूलों में खेल मैदान विकसित हो जाने से छात्र छात्राओं को किताबी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। सीडीओ शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर मुजेहना ब्लाक के नौ स्कूल इस योजना के तहत चयनित किए गए हैं। चयनित स्कूलों की सूची ब्लाक मुख्यालय को भेज दी गई है। मुजेहना के एडीओ पंचायत दिलीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि खेल मैदान बनाए जाने के लिए जिन स्कूलों का चयन किया गया है उनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय महेशभारी, मेई दूबे, धानेपुर प्रथम, बैजपुर, बनकसिया शिवरतन सिंह, पूरेबोधी, कंपोजिट स्कूल दत्तनगर और प्राथमिक विद्यालय अचलपुर शामिल है। मनरेगा योजना से इन स्कूलों में खेल मैदान बनाए जाने के निर्देश मिले हैं। खेल मैदान के निर्माण के लिए संबंधित गांवों के पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है। एडीओ ने बताया कि इन स्कूलों के अलावा जिन स्कूलों में आधा एकड़ से एक एकड़ तक खेल मैदान की भूमि उपलब्ध होगी वहां भी खेल मैदान विकसित करने की प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी।
यह भी पढ़ें : महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 12 के खिलाफ FIR
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310