Gonda News: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार आरपी पाण्डेय, DM ने व्यक्त की शोक संवेदना
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार और मीडिया विचार के संपादक, प्रख्यात चिकित्सक और शिक्षक के रूप में अपनी अहम पहचान बनाने वाले डा. आरपी पांडेय का गुरुवार देर शाम निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। बीते अप्रैल माह में कोविड-19 होने के बाद उन्होंने तेजी से स्वास्थ्य लाभ भी अर्जित किया था। लेकिन एक सप्ताह पूर्व अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। गुरुवार की देर शाम वेंटिलेटर पर उन्हें उनके पैतृक गांव चिलमपुर गेड़सर लाया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। परिवार में उनके पुत्र डा श्री निवास पांडेय समेत भरा पूरा परिवार मौजूद है। डा. आरपी पांडेय दुर्जनपुर घाट में क्लीनिक भी चलाते थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और हजारों लोगों की भीड़ उनके आवास पर जमा हो गई। अंतिम संस्कार शुक्रवार को सरयू तट अयोध्या में किया जाएगा। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को यह दुःख सहन की करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के खिलाफ DM का एक और एक्शन
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310