Gonda News : नगर कोतवाली में हुआ पौधरोपण
संवाददाता
गोण्डा। नगर कोतवाल आलोक राव द्वारा नगर कोतवाली परिसर में रविवार को लगभग 500 पौधे लगवाए गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम निरंतर चलते रहना चाहिए। इससे एक तरफ जहां पर्यावरण शुद्ध होता है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को फल-फूल, इमारती लकड़ियां और पक्षियों को आश्रय मिलता है। पर्यावरण को संतुलित करने में भी पौधों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक मणि श्रीवास्तव ने कहा कि नगर कोतवाल की शहर में अलग ही छाप है। कोविड-19 के दौरान लाकडाउन में सबकी मदद करना, सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना इनकी आदत में शुमार है। इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) के मुख्य प्रबंधक रविराज ने कहा कि नगर कोतवाल अपना कार्य नगर के संरक्षक और गाइड के रूप में निभा रहे हैं। इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। इस मौके पर एसएसआई बीएन सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, सीपी सिंह, नितेश सिंह, नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।