Gonda News: नकली पान मसाला व जर्दा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
विभिन्न ब्राण्डों के नकली पान मसाला/जर्दा, कम्पनियों के रैपर, पैंकिग मशीन आदि बरामद
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने नकली पान मसाला व जर्दा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भिन्न-भिन्न ब्रांड के नकली पान मसाला, विभिन्न कम्पनियों के रैपर, पैंकिग मशीन व अन्य उपकरण बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीत रात थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मोहल्ला तोपखाना शास्त्री नगर स्थित एक आवासीय परिसर में दबिश देकर भारी मात्रा में नकली पान मसाला व जर्दा, विभिन्न कंपनियों के रैपर, पैकिंग मशीन, पान मसाला के डिब्बे व अन्य उपकरणों के साथ दो अभियुक्तों शम्सुद्दीन उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद रफीक तथा तैय्यब अली पुत्र गोगे निवासी गण मोहल्ला तोपखाना शास्त्री नगर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग विभिन्न प्रकार की नकली तम्बाकू व अन्य सामग्री मिलाकर रत्ना, भोला एवं गोपाल कंपनी के खाली डिब्बों में भरकर मशीन से पैकिंग कर रैपर लगाकर असली के रूप में बाजार में बिक्री कर पैसा कमाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत न्यायालय भेजा गया।
यह भी पढ़ें : मुंबई से 10 लाख लेकर फरार ड्राइवर गिरफ्तार
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310