Gonda News: दुर्गा पूजा के दौरान नहीं बजेंगे डीजे
संवाददाता
धानेपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी मनकापुर की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा समितियों संग एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों को कोविड-19 का पालन करते हुए दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु जरूरी जानकारी दी। आपको बता दें कि धानेपुर थाना क्षेत्र में कुल 87 दुर्गा पंडालों की स्थापना की गई है, जिसमें शांति व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय के नेतृत्व में समस्त उपनिरीक्षक व बीट आरक्षी क्षेत्र भ्रमण कर पैनी नजर बनाए हुए हैं। क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने उपस्थित दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों को बताया कि विसर्जन के दौरान डीजे बजाना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही कोविड नियमावली के तहत शासन के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। इस अवसर पर काशी प्रसाद कसौधन, दुर्गेश नारायण मिश्रा, सूर्य कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार मिश्रा, महेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार कौशल, सोनू तिवारी, पदुम पांडेय सहित काफी संख्या में दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष व अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : लोकार्पण व शिलान्यास वाले कार्यों का डीएम ने तलब किया ब्यौरा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310