Gonda News : दलित को पेड़ से बांधकर पीटने वाले पांच गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के इटियाथोक थाने की पुलिस ने परिचय दिए जाने के बावजूद खेत की रखवाली कर रहे एक व्यक्ति को चोर होने के संदेह में पेड़ से बांधकर पिटाई करने वाले पांच आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव में 30/01 मई की दरम्यानी रात को ननके उर्फ सरपंचे पुत्र जगपत्तर सोनकर निवासी पंडित पुरवा सरकाण्ड थाना इटियाथोक खेत की रखवाली कर रहा था। पड़ोसी गांव लखनीपुर के कुछ लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया तथा उसके नाम पता बताने के बाबजूद भी नीम के पेड में रस्सी से बांधकर उसे गाली-गुप्ता देते हुए उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने अपनी शाबाशी में उसे बांधकर पिटाई करने का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में प्रकरण आने पर उनके निर्देश पर स्थानीय थाने पर बलवा, मारपीट करने व अनु. जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी के निर्देशन में स्थानीय थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को जैनुल्ला पुत्र अब्दुला खां, हकीउल्ला पुत्र इनायत उल्ला, जुनेद पुत्र अमीरुल्ला, 04. जबीउल्ला पुत्र हकीउल्ला तथा कलामुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी गण मकदूम पुरवा लखनीपुर थाना इटियाथोक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें : मुंडन संस्कार कराने आई तीन युवतियों समेत गंगा में पांच डूबे

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!