Gonda News: दर-दर भटक रही गर्भवती विक्षिप्त महिला, नहीं मिल रही शरण

संवाददाता

धानेपुर, गोण्डा। लाचार सिस्टम को कोसा जाय या उन लोगों को जिन्होंने एक विक्षिप्त महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बनाकर उसे तिल-तिल मरने पर मजबूर कर दिया है। हालत यह है कि अब वह महिला प्रसव से पूर्व की पीड़ा से कराहती सड़क किनारे पड़ी है। मानवता को झकझोरती उसकी इस हालत का जिम्मेदार कौन है। जिम्मेदारों द्वारा इस बात का पता लगाना तो दूर की बात, उसे कहीं सुरक्षित स्थान पर रखे जाने की अथवा देखभाल की कोई व्यवस्था नहीं कराई जा सकी है। उसकी दयनीय स्थिति को देख सीएचसी प्रभारी इटियाथोक को सूचित किया तो उन्होंने किसी प्रकार सहायता करने से मना करते हुए अपना फोन स्विच ऑफ़ कर लिया। महिला को राहत पहुंचाने की कोशिश में जिलाधिकारी को सूचना दी गयी। उसके बाद थाना धानेपुर की पुलिस टीम ने उसे मुज़ेहना सीएचसी तो पहुंचा दिया, किन्तु वहां भी उसे यह कह कर वापस कर दिया गया, कि अभी पन्द्रह दिनों का वक्त है। लाख कोशिशों के बावजूद भी लाचार महिला को कोई सुरक्षित स्थान नहीं मिल सका। किसी लाचार महिला के साथ इससे ज्यादा दुभाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है? पहले उसके साथ दुष्ट प्रवृत्ति के लोगों ने हैवानियत दिखाई और अब प्रशासन अथवा स्थानीय जिम्मेदार अपनी आँखें मूँद लेते हैं।

यह भी पढ़ें : गैस सिलेण्डरों के एक ब्लैकिया को दबोच पुलिस ने बचा ली इज्जत

हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!