Gonda News: तीन ब्लाकों के टीकाकरण में ‘चाई’ करेगी सहयोग
नियमित टीकाकरण पर संस्था की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि आमजन के बीच सही और सटीक जानकारियों को समय से पहुंचाया जाए। सभी सम्बंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को यह ज़िम्मेदारी लेने की जरूरत है कि वह जन समुदाय को बेहतर संवाद के माध्यम से समझाएं। साथ ही स्वास्थय सुविधाओं में सुधार के लिए प्रयास करें। इस काम में विभाग की सहयोगी संस्था क्लिंटन हेल्थ और अन्य सहयोगी संस्थाएं भी सहयोग प्रदान करेंगी। सभी के साथ मिलकर टीकाकरण सेवाओं में सुधार के लिए और अच्छे प्रयास किये जाएंगे ताकि राज्य सरकार की प्राथमिकता के अनुसार शत-प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा सके। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस केसरी ने कही। डॉ. केसरी नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन एवं सुदृढ़ीकरण विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : गैंगरेप पीड़िता नाबालिग की कोख तय करेगी पिता का नाम
क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर के चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर समुदाय में टीकाकरण सेवाओं की मांग बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनायें और सभी स्टाफ अपनी ज़िम्मेदारी को निभाएं। उन्होंने सहयोगी संस्थाओं से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और अधिक सहयोग के लिए अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हर लाभार्थी का स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है। टीकाकरण से बच्चों और माताओं को जानलेवा और गंभीर बीमारियों से बचाया सकता है। आपसी सहयोग से जन जागरूकता के जरिए बाधाओं को दूरकर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एपी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि विभाग के सभी लोग सभी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, लेकिन डाटा को सही से और समय पर फीड न करने के कारण कई अवसर पर हम सब अपनी उपलब्धियों को नहीं दिखा पाते हैं। उम्मीद है कि क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से नियमित टीकाकरण सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक प्रयास किये जाएंगे। ड्यूलिस्ट और लाभार्थियों की ट्रैकिंग पर और विशेष ध्यान दे पाएंगे। आपसी सामंजस्य व सहयोग से टीकाकरण में निरंतर सुधार हो रहा है। लगातार प्रयास से टीकाकरण का लक्ष्य निश्चित रूप से पूरा किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें : UGC ने इन विश्वविद्यालयों को बताया फर्जी! कहीं आप भी नहीं ..
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जय गोविन्द ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम है और स्वास्थ्य विभाग इस हेतु शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रहा है द्य क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के सहयोग से निश्चित ही जनपद में नियमित टीकाकरण सेवाओं के परिणाम और बेहतर आएंगे और जिले की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी सफल होंगे। डिप्टी सीएमओ डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि कम उपलब्धि वाले उपकेंद्रों के लिए ब्लॉक से उपलब्ध संसाधनों को देखते हुए नोडल नामित किये जाने चाहिए ताकि सभी के सहयोग से टीकाकरण सेवाओं में आवश्यक सुधार किये जा सके। सभी नोडल को सामुदायिक गतिविधियों से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया जाए। अगर ब्लॉक को कोई सहयोग की ज़रूरत है, तो वह हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं, परन्तु हम सब को ज़िम्मेदारी लेने होगी और लगातार समीक्षा करनी होगी। उन्होंने कहा कि इस समय हमारी आशा कार्यकर्ता बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं। कुछ आशायें अपना सही ढंग से नहीं कर पा रही हैं जिसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग मनोज कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की टीकाकरण में भूमिका के बारे में बताया और कहा कि हम इन महत्वकांक्षी ब्लॉक को मॉडल के रूप में विकसित करें, ताकि जो पहल और गतिविधिया इन ब्लॉक में की गयी हैं। वह दूसरे ब्लॉक में भी की जाएं और पूरे जनपद में टीकाकरण में आवश्यक सुधार किया जा सके। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. विनय डांगे ने कहा कि अभी हमारे ब्लॉक में माइक्रो प्लान और ड्यूलिस्ट की गुणवत्ता में सुधार किये जाने की ज़रूरत है और ब्लॉक पर होने वाली समीक्षा बैठकों में उपकेंद्र वॉर समीक्षा किया जाने की भी खास ज़रूरत है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव पहुंचे हाईकोर्ट, कहा-कुल वैकेंसी पर न हो 10 फीसद EWS आरक्षण
यूनिसेफ के डीएमसी शेषनाथ सिंह ने कहा कि सभी सहयोगी संस्थाएं सहयोग के लिए तैयार हैं। टीकाकरण में सुधार के लिए पर्यवेक्षण की गुणवत्ता में सुधार की ज़रूरत है। सभी पर्यवेक्षकों को चाहिए कि वह टीकाकरण सत्रों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करें। कार्यक्रम का संचालन चायी संस्था के क्लस्टर लीड तौहीद अहमद ने किया। चाई संस्था के राज्य स्तरीय प्रतिनधि डॉ. साजिद इश्तियाक़ ने नियमित टीकाकरण, पीएमयू और ब्लॉक इमर्शन एक्टिविटी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि चायी संस्था प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित महत्वकांक्षी ब्लॉक में टीकाकरण सेवाओं के सुदृढ़ीकरण सुदृढ़ीकरण के लिए यूपीटीएसयू व स्वास्थ विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रही है। संस्था प्रदेश के 34 जिलों के 100 ब्लॉकों में कार्य कर रही है। इन ब्लॉकों में जनपद के पंडरी कृपाल, बभनजोत और रुपईडीह को भी शामिल किया गया है। चायी संस्था के टीकाकरण में सहयोग करने से जिले में टीकाकरण का प्रतिशत न केवल बढ़ेगा अपितु संस्था को आवंटित ब्लॉक में टीकाकरण के दर में शत प्रतिशत की वृद्धि भी होगी। सरकार द्वारा चिन्हित ब्लॉक में डाटा के आधार पर कार्य योजना बनाकर चायी अन्य सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर स्वाथ्य विभाग का सहयोग करेगी। इस अवसर यूएनडीपी के राजेश सिंह, डीपीएम अमरनाथ, डीसीपीएम डॉ आरपी सिंह, चाई टीम से फैज़ान अली, सतेंद्र कुमार, शिशिर रघुवंशी व तीनों ब्लॉक के प्रभारी चिकित्साधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310