Gonda News: तहसील जाने वाली मुख्य सड़क पर कीचड़ व गड्ढे

संवाददाता

कर्नलगंज, गोण्डा। ‘तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है। मगर ये आंकड़े झूठे हैं, ये दावा किताबी है।’ जनकवि अदम गोंडवी की यह लाईनें क्षेत्र की सड़कों की दशा-दुर्दशा को बयां करते हुए सटीक बैठती हैं। यहां विभिन्न स्थानों पर सड़कें गड्ढों एवं जलभराव सहित कीचड़ के चलते तालाब की शक्ल में होने से क्षेत्रवासियों राहगीरों की परेशानी का सबब साबित हो रही हैं। इससे लोग गिरते, संभलते और आगे बढ़ते हैं। कई बार यह गड्ढे जानलेवा भी साबित हुए हैं। मगर जिम्मेदार हैं कि आंखे मूंदे बैठे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण तहसील मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय के सामने कस्बे और गोण्डा लखनऊ राजमार्ग को जोड़ने वाले मार्ग से देखा जा सकता है जो प्रशासन की अनदेखी के चलते रामलीला मैदान के पास गड्ढोंयुक्त तालाब की शक्ल में तब्दील हो गया है। जिस पर बारिश के मौसम में राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है। राहगीरों को घायल होने का भी भय बना रहता है। बारिश के बाद स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाती है। जहां गड्ढों में पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते हैं और बारिश होने पर सड़क तालाब की तरह नजर आती है। यही नहीं बारिश होने पर तहसील के गेट के सामने और परिसर के आसपास काफी दूरी में जलभराव की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। इससे राहगीरों, तहसील आनेवाले लोगों के साथ ही दुकानदारों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रीय लोगों ने इस नारकीय जीवन से मुक्ति दिलाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा किन्तु स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें :  गोवा के एक द्वीप पर तिरंगा फहराने का विरोध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!