Gonda News: डाएट को मिला डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैम्पियन एवार्ड

डीएम ने डायट प्राचार्य को प्रदान किया एवार्ड व नगद पुरस्कार

संवाददाता

गोण्डा। जिले के शिक्षा विभाग के खाते में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाएट) को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैम्पियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने प्राचार्य/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. विनय मोहन वन को प्रदान किया। इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने डायट प्राचार्य/बीएसए की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद इस अवार्ड के लिए प्रदेश के चयनित 60 जनपदों में स्थान बनाना अपने आप में उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिये भारत सरकार के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद ने पर्यावरण एवं स्वच्छता के विभिन्न घटकों जैसे जल संरक्षण, ग्रीन कैम्पस, पौधरोपण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सामुदायिक सहभागिता आदि विषयों पर जिले के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों की सहभागिता करायी गयी। स्वच्छता एक्शन प्लान के तहत पूरे भारत से 400 उच्च शिक्षण संस्थानों का चयन हुआ जिसमें डाएट ने अपना स्थान सुनिश्चित किया है। एक जिला एक कैम्पस के इस चयन में उत्तर प्रदेश के लगभग 60 उच्च शिक्षण संस्थान ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से सम्मानित हुए। जिला अधिकारी ने डायट द्वारा स्वच्छता एक्शन प्लान को योजनाबद्ध एवं समुचित तरीके से अपनाए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस योजना को सरकारी योजना के रूप में न देखते हुए जन आंदोलन का रूप देने की आवश्यकता है। प्राचार्य डा. विनय मोहन वन ने स्वच्छता विषयक विभिन्न कार्यक्त्रमों एवं योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज को इन कार्यों से जोड़ने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बावजूद बेहतर परिणामों के फलरूवरूप जिले को ग्रीन चैम्पियन अवार्ड से नवाजा गया है। इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद अन्तर्गत ग्रीन चैंपियन अवार्ड के राज्य समन्वयक अनिल कुमार दूबे, दिवाकर मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में ‘गोरखधंधा’ शब्द पर लगा प्रतिबंध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!