Gonda News : जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन्न
संवाददाता
गोण्डा। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिला स्वास्थ समिति द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में प्रस्तावित एजेंडा के आधार पर यूपी एचएमआईएस हेल्थ डैशबोर्ड, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, कम्युनिटी प्रोसेस, राष्ट्रीय कार्यक्रम नान कम्युनिकेबल डिजीज, एनसीडी, एनबीसीपी, आरएनटीसीपी, पीएमएमवीवाई, वित्तीय समीक्षा, आदि योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा की गई।
बैठक में सभी सीएचसी अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ आने वाले पीएचसी सेंटर एएनएम सेंटर का शत प्रतिशत निरीक्षण करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप में सेल्फी फोटो प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में एचआरपी की समीक्षा के दौरान फालोअप की कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। वहीं पीएमएमवीवाई की कम प्रगति को और अधिक बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में वैक्सीन के फर्स्ट डोज व सेकेंड रोज की समीक्षा की गई जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन कम पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द लक्ष्य के सापेक्ष वैक्सीनेशन की प्रगति को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान गांवों में ठीक प्रकार से साफ सफाई न किए जाने के कारण जिला पंचायतराज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित गांवों में तत्काल साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए हैं तथा संबंधित अधिकारियों को अभियान में तेजी लाने निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डॉक्टर आरएस केसरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एपी सिंह, डॉ राम लखन बाल रोग विशेषज्ञ, जिला पंचायत राज अधिकारी सभाजीत पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारी, डब्ल्यूएचओ के अधिकारी एवं समस्त सीएचसी पीएचसी अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : ASP ने पुलिस कर्मियों को पढ़ाया बाल अधिकारों का पाठ
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310