Gonda News : जिला पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
वृक्षारोपण अभियान में रोपण स्थलों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग पूरी कराने के निर्देश
वर्ष 2021-22 में जनपद में रोपित होगें 49 लाख से अधिक पौधे, शासन से लक्ष्य आवंटित
संवाददाता
गोण्डा। वृक्षारोपण अभियान के तहत पौध रोपित किए गए रोपण स्थलों की जिओ टैगिंग अभियान चलाकर पूरी कराई जाय। जिओ टैगिंग की मानीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए रोजाना प्रगति से अवगत कराया जाय, इसके लिए ज्यादा पेन्डेन्सी वाले विभागों के अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर मानीटरिंग की जाय। इसके अलावा पौधरोपण का शत-प्रतिशत अभिलेखीकरण कराकर रिपोर्ट दी जाय। यह निर्देश जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला पर्यावरण संरक्षण समिति की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को दिए हैं।
समीक्षा बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी आरके त्रिपाठी ने बताया कि पौधरोपण लक्ष्य के सापेक्ष विभागों द्वारा रोपित कराए गए स्थलों की जिओ टैगिंग में ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा उद्यान विभाग द्वारा जिओ टैगिंग में सबसे खराब स्थिति पाई गई। कुल 8190 रोपण स्थलों के सापेक्ष अब तक 505 रोपण स्थलों की जिओ टैगिंग की गई है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि शीघ्र ही सभी विभाग अपने-अपने विभागों द्वारा अभियान के तहत रोपित कराए रोपण स्थलों की जिओ टैगिंग कार्य पूरा कराएं। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण हेतु वन विभाग सहित विभिन्न विभागों को इस वर्ष कुल 40 लाख 88 हजार 680 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य शासन द्वारा आवंटित किया गया था जिसके सापेक्ष निर्धारित लक्ष्य से 08 प्रतिशत से भी अधिक 44 लाख 30 हजार 583 पौधों का रोपण कराया गया जिसमें कृषि विभाग द्वारा लक्ष्य से दोगुना अधिक पौध रोपण कराया गया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु वृक्षारोपण का लक्ष्य पहले ही आवंटित कर दिया गया ताकि पौधों की नर्सरी समय से तैयार कर अच्छी व स्वस्थ पौधों का रोपण हो सके। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त हो जाने से पौधों की नर्सरी पहले से तैयार की जा सकेगी जिसमें अच्छी प्रजाति व स्वस्थ पौधे रोपित कराए जा सकेगें जिसके अच्छी वृद्धि प्राप्त कर सकेगें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22 में शासन द्वारा जनपद में 49 लाख 47 हजार 595 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। बैठक में सीडीओ शशांक त्रिपाठी, सीएमओ मधु गैरोला, डीएफओ आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला उद्यान अधिकारी मृत्युन्जय सिंह, डीईएसटीओ डा. नरेन्द्र कुमार, एसडीओ वन एसपी सिंह, एक्सईएन विद्युत, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य विभगीय अधिकारी उपस्थित रहे।