Gonda News: जब बच्चों पर उमड़ा DM का प्यार, बांटा बिस्कुट
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। बिसुही नदी में आई बाढ़ से प्रभावित गांवों का भ्रमण करने के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक का प्यार बच्चों पर उमड़ पड़ा। उन्होंने बच्चों को बिस्कुट के पैकेट मंगवाकर बांटे। दरअसल जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा सोमवार को बिसुही नदी में बाढ़ से प्रभावित रुपईडीह विकास खण्ड के कुछ गांवों का भ्रमण करने निकले थे। इसी क्रम में वह ग्राम गौनरिया पहुंचे। लाव लश्कर के साथ अधिकारियों के पहुंचने की सूचना पाकर जहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए, वहीं गांव के दर्जनां बच्चे भी मौके पर पहुंच गए। इसमें तमाम बच्चे फटेहाल भी दिखाई पड़े। बड़ी संख्या में बच्चों को देखकर डीएम मार्कण्डेय शाही द्रवित हो उठे। उन्होंने दुकान से बिस्कुट के पैकेट मंगवाए और एसपी के साथ स्वयं अपने हाथों से सभी बच्चों को प्रदान किया। बिस्कुट पाकर बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। ग्रामीण भी डीएम और एसपी के इस संवेदनशीलता की सराहना करते दिखे।
यह भी पढ़ें : विधायक संग डीएम, एसपी ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का भ्रमण
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310