Gonda News: छापेमारी में आबकारी टीम को मिली बड़ी कामयाबी
भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन व उपकरण बरामद, एफआईआर दर्ज
संवाददाता
गोण्डा। शासन एवं डीएम मार्कण्डेय शाही के निर्देश पर अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम मे आबकारी विभाग द्वारा बुधवार को बड़ी कार्यवाही की गई। आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह द्वारा अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री की सूचना पर मनकापुर व तरबगंज की संयुक्त टीम के साथ थाना मनकापुर के देवरहना व अमवा गांव में दविश दी गयी जिसमें देवरहना में दविश के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से लगभग 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60 के तहत एफआईआर दर्ज की गइ्र है। वहीं देवरहना गाँव के उत्तर में गाँव से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर गन्ने के कई खेतों में भारी मात्रा में लहन, कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण छुपा कर रखे होने की सूचना के पर गन्ने के खेतों की सघन तलाशी अभियान चलाया गया, तलाशी के दौरान लगभग 7 कुंतल लहन, लगभग 25 लीटर कच्ची शराब, व भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए, बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया व आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, जहाँ से भी अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी! दविश के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक तरबगंज अरुण कुमार सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही राम मोहन सिंह, आबकारी सिपाही अतुल कुमार सिंह, श्यामानन्द, महेश कुमार व महिला आबकारी सिपाही सुमन देवी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : श्रम प्रवर्तन अधिकारी के माध्यम से दर्ज कराएं आपत्ति-CRO
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310