Gonda News : चाइल्ड लाइन ने आयोजित किया बाल संरक्षण कार्यशाला

अधिकारियों द्वारा बाल संरक्षण व अधिकारों पर किया गया जागरूक

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। बच्चे ही कल के भविष्य हैं और इन्हीं से हमारी पहचान है। बच्चों को उचित शिक्षा देने के साथ उनका ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने चाइल्ड लाइन कोलैब द्वारा आयोजित बाल संरक्षण कार्यशाला में कही। उन्होंने साइबर सेल एवं यातायात के नियमो के बारे में बच्चों को जागरूक किया। जानकी नगर स्थित सुवंश मिलेनियम पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का शुभारंभ एएसपी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव व श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बाल संरक्षण व बाल अधिकार के बारे में जानकारी दी तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। श्रीवास्तव ने बाल अधिकार के बारे में जानकारी दी। चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, जीआरपी हेल्पलाइन 1512, आरपीएफ हेल्पलाइन 182, महिला हेल्पलाईन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, एम्बुलेंस 102, 108 व 181 के बारे में बताया। प्रधानाचार्य रीना तिवारी ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान सीडब्लूसी के स्टेनो मनोज उपाध्याय, उपनिरीक्षक देवेंद्र प्रसाद तिवारी, टेक्निकल रिसोर्स पर्सन चंद्रेश यादव, हेड कांस्टेबल बबिता सिंह, अरविंद कुमार यादव, आलोक सविता, चंद्रशेखर यादव, टीम मेंबर शहजाद अली, राजू चैधरी, स्कूल की कोऑर्डिनेटर रुचिका यादव, करन सिंह, अध्यापक अमित सिंह, अध्यापक सत्यम, सरोज, मयूरराज सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढें : आपको वज्रपात की पूर्व सूचना चाहिए तो मोबाइल में डाउनलोड करें यह ऐप

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे :
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!