Gonda News: गैस सिलेण्डरों के एक ब्लैकिया को दबोच पुलिस ने बचा ली इज्जत
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। जिले के कोतवाली देहात थाने की पुलिस ने आखिरकार बुधवार की देर रात गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशासन व पुलिस के बीच संवादहीनता के कारण पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। बता दें कि दो दिन पूर्व थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में नायब तहसीलदार और पूर्ति निरीक्षक ने छापा मारकर 51 घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किए थे। बताया गया था कि गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी की जा रही थी। पुलिस को दी गई तहरीर में जिक्र किया गया था कि मौके से दो अभियुक्तों को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया जा रहा था। तहरीर के मुताबिक, थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गई किन्तु रात में ही किसी के दबाव में पकड़े गए दोनों लोगों को सालपुर चौकी से ही इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि तहरीर में दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किए जाने की बात कही गई है और यह तहरीर अंकित भी की जा चुकी है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। चूंकि जिलाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी करके यह कार्रवाई की गई थी, इसलिए मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपियों का पुलिस के कब्जे में न होना सालपुर चौकी पुलिस के गले की हड्डी बन गई। बाद में राजस्व व पुलिस विभाग के दूसरी पंक्ति के अधिकारियों ने वार्ता करके किसी प्रकार एक आरोपी राजेन्द्र पुत्र त्रिभुवन निवासी ग्राम ठोरहंस थाना कोतवाली देहात की गिरफ्तारी सुनिश्चित करवाकर पुलिस की इज्जत बचाई।
यह भी पढ़ें : साइबर अपराधों के लिये SP ने थानों पर तैनात किए नोडल अधिकारी
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310