Gonda News: गैंगेस्टर लगाने में रिकार्ड बनाने की ओर अग्रसर गोण्डा पुलिस

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। जिला पुलिस ने गंभीर अपराधों के आरोपियों के खिलाफ पन्द्रह अगस्त से ‘ऑपरेशन गैंगेस्टर’ चला रखा है। शनिवार को भी चार आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इस अभियान में अब तक 33 अपराधियों पर पुलिस की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 15 अगस्त से ऑपरेशन गैंगस्टर चलाया जा रहा है। हत्या व सामूहिक दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त चार गिरोहबंद अपराधियों के खिलाफ शनिवार को गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। इनमें थाना कटराबाजार पुलिस ने हत्या व सामुहिक दुष्कर्म जैसे अगल-अलग जघन्य अपराध करने वाले 04 लोगों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की है। 15 अगस्त से चल रहे इस अभियान में इससे पहले जनपद में गिरोहबंद लूट, चोरी, सेंधमारी व अवैध शराब से संबंधित 29 शातिर गिरोहबंध अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है। इस तरह अभियान के दौरान अबतक कुल 33 शातिर गिरोहबंद अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई है। एसपी ने बताया कि गिरोहबंद अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त करने की भी कार्यवाही भी की जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : बैंक प्रबन्धक समेत दो पर धोखाधड़ी व गबन की FIR

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!