Gonda News: गरीब कल्याण मेले में सदर विधायक ने किया दो महिलाओं की गोद भराई

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। ‘दरिद्र नारायण हमारे आराध्य हैं।’ इस उक्ति को चरितार्थ करते हुए अंत्योदय के प्रणेता पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के शुभ अवसर पर शनिवार को जिले भर में गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से स्टाल लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय, स्वरोजगार योजनाओं, एनआरएलएम से महिला समूहों, पीएम किसान योजना, पुष्टाहार, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड, सामूहिक विवाह योजना आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा आरोग्य मेला भी लगाया गया, जहां गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें पोषाहार व आवश्यक परामर्श दिया गया। इसी क्रम में पंड़री कृपाल ब्लॉक परिसर में भी गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा व ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल ने मेले शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आईसीडीएस विभाग की ओर से लगाए गए पोषण स्टाल, स्थानीय खाद्य सामग्रियों की पोषण प्रदर्शनी व पोषण रंगोली तथा पोषण वाटिका देखी। साथ ही उन्होंने कुपोषण दूर कर समुदाय को सुपोषित बनाने हेतु हर घर, हर परिवार तक सही पोषण पहुँचाने और सरकारी योजनाओं तक सबकी पहुँच सुनिश्चित कराने में ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। इस मौके पर सदर विधायक ने पोषण पोटली देकर दो गर्भवती महिलाओं बिन्दू देवी व अंशु देवी की गोदभराई भी की।

यह भी पढ़ें : आजादी के अमृत महोत्सव पर कलाकार होंगे सम्मानित

इस मौके पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि अपने लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार हर पीड़ित, हर गरीब के साथ खड़ी है। समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के उत्थान के लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। प्रदेश के सभी विकास खंडों में एक साथ आयोजित हुआ ‘गरीब कल्याण मेला’ भी इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी गई जन आरोग्य योजना के तहत निर्धन और असहाय वर्ग के परिवार हर साल पांच लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा सेवा के लाभ से आच्छादित हो रहे हैं। जिन पात्र परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में कवर किया जा रहा है। सरकार का संकल्प है कि कोई भी गरीब उपचार के अभाव में दर दर भटकने को मजबूर नहीं होना चाहिए। पंड़री कृपाल ब्लॉक की बाल विकास परियोजना अधिकारी अनामिका सिंह ने बताया कि मेले में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों, सहायिकाओं व सुपरवाइजर के संयुक्त सहयोग से पोषण रंगोली का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सर पर सब्जियों एवं फलों की टोकरी रखी किशोरी की रंगोली, पोषण टोकरी व पोषण थाली आदि विषयों पर रंगोली बनायी गयी, जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों और बच्चों को स्वस्थ, सुपोषित और सेहतमंद रहने के संदेश दिए गए। मेले में आए अतिथियों ने इस प्रदर्शनी और रंगोली की खूब सराहना की। इस मौके पर बीडीओ ओपी सिंह व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर शकुंतला देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : क्यों और कहां पर किया था मां सीता ने श्राद्ध कर्म?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!