Gonda News: खाद्यान्न की कालाबाजारी में दो पर FIR
संवाददाता
कर्नलगंज, गोंडा। सरकारी राशन की कालाबाजारी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार की देर शाम को एसडीएम ने अशोकपुर पंडित पुरवा गांव में छापा मारकर 13 बोरी सरकारी राशन व 64 खाली बोरियों को पकड़ा। मामले में एसडीएम के नेतृत्व मे पूर्ति निरीक्षक दिनेश वर्मा ने थाने में एफआईआर दर्ज करायी। उप जिलाधिकारी हीरालाल यादव ने बताया कि थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अशोकपुर गांव में पंडित पुरवा के बगल एक किराये के मकान में सरकारी राशन की चोरी कर उसे बेचा जा रहा है जिसका एक रैकेट चल रहा है। यह सूचना मिलने पर उन्होंने संबंधित मकान जहां राशन रखा होने की सूचना मिली थी। उसका ताला तुड़वाया जिसमें 13 बोरी सरकारी राशन व 64 खाली बोरियां भी मिलीं। जिस पर वही मार्का छपा हुआ था जो सिली और भरी बोरियों पर लगा हुआ था। एसडीएम ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक दिनेश वर्मा को मौके पर बुलाया गया। जांच पड़ताल में पता चला कि यह किसी कोटेदार के माध्यम से राशन नहीं पहुंचा, बल्कि जिले के गोदाम से ब्लॉक के गोदामों तक माल पहुंचाने वाले ट्रक चालकों द्वारा राशन उतारने का कार्य किया जाता है। मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। पूर्ति निरीक्षक दिनेश वर्मा ने बताया कि अशोक पुर गांव के पंडित पुरवा के पास एक किराये की दुकान में आपसी मिली भगत से सरकारी राशन का कालाबाजारी करने वाले किराएदार व दुकान मालिक के विरुद्ध कटरा थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7 के तहत मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें : प्रशासन से वार्ता के बाद भी जारी है वकीलों व कर्मचारियों के बीच गतिरोध
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310