Gonda News: ‘कौन बनेगा चैंपियन ऑफ जीके’ प्रतियोगिता आयोजित
जानकी शरण द्विवेदी
गोण्डा। परसपुर शिक्षा क्षेत्र के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलवा नोहर में ‘कौन बनेगा चैंपियन ऑफ जीके’ की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन एआरपी बृजेश सिंह, एआरपी नरेंद्र विश्वकर्मा, एआरपी मनोज कुमार यादव तथा धर्मेंद्र ने किया। सभी एआरपी ने परीक्षा से पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चे के अंदर प्रतियोगिता की भावना होनी चाहिए। पाठ्यक्रम से जुड़ी यह प्रतियोगिता निश्चित रूप से आपके ज्ञान में वृद्धि करेगी। उन लोगों ने बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय में प्रतिमाह कौन बनेगा चैंपियन की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है जिसमें कक्षा 6, 7, 8 के विभिन्न विषयों से संबंधित पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न होते हैं। परीक्षा एक घंटे की होती है। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसका पूर्णांक 100 होता है। प्रश्न में कोई विकल्प नहीं दिया जाता है। साथ ही गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक की कटौती भी की जाती है। सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7, 8 के 42 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि कॉपियों को जांचने के उपरांत चैंपियन की घोषणा की जाएगी। विद्यालय के अनुदेशक अतुल कुमार सिंह ने बच्चों को निर्देशित किया और साथ ही साथ परीक्षा के नियम बताने में सहयोग किया।
यह भी पढ़ें : ग्राम पंचायत में बगैर काम कराए हड़प लिए लाखों रुपए
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310