Gonda News : कोरोना काल में हुए बेरोजगार, अब फूलों की खेती से बिखेर रहे खुशबू

गोण्डा (हि.स.)। दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी कर रहे एक श्रमिक का लॉकडाउन लगने के बाद जब  रोजगार छिन गया, तो उसने मन में कभी भी परदेस न जाने की ठान ली। अब घर पर रहकर फूलों की खेती कर अपनी तकदीर बदल डाली, उसके फूलों की खुशबू से अन्य किसान भी अब परंपरागत खेती छोड़ फूलों की खेती की तरफ उन्मुख हो रहे हैं।

जनपद के विकास खंड रूपईडीह की ग्राम पंचायत तेलिया कोट के मजरा चंदनवापुर गांव निवासी नन्हे पांडेय दिल्ली के आजादपुर मंडी में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। देशभर में फैले कोरोना संकट के बाद जब वहां पर मेहनत मजदूरी का काम बंद हो गया, तो वहां से किसी तरह अपने घर पहुंचे इस श्रमिक ने अपने मन में कभी भी परदेस ना जाने का फैसला किया। उसके बाद परंपरागत खेती छोड़ कुछ अलग करने की मन में ठान ली। 
नन्हे पांडेय के मुताबिक जब उन्होंने फूलों की खेती करने का मन बनाया तो तो गांव के एक माली ने गेंदा के फूल की खेती की सलाह दी। इस पर उन्होंने आधा एकड़ गेंदा के पौधे लगाए हैं। महज तीन महीने बाद फूलों से इनकी आमदनी शुरू हो गई। अब ढाई बीघा खेत में सप्ताह में दो बार फूलों को तोड़ा जाता है। सप्ताह में दो बार फूल तोड़ने पर करीब डेढ़ कुंतल फूल तैयार हो जाता है। गांव के माली अब इनका फूल चार हजार प्रति कुंतल खरीद लेते हैं।
बनारस से ऑनलाइन मंगाया गेंदा का पौधानन्हे पांडेय ने बताया कि सितम्बर माह के पहले सप्ताह में उन्होंने ऑनलाइन के जरिए बनारस से दो रुपये प्रति पौधे के हिसाब से 10 हजार पौधे मंगाए। एक बीघा खेत में करीब 4 हजार गेंदा के पौधे लगाए जाते हैं। इस तरह ढाई बीघा में 10 हजार गेंदा के पौधे लगाए। फूलों के साथ सह फसली के रूप में फलों की खेती गेंदा के फूल के साथ-साथ इन्होंने सह फसली के रूप में मेढ़ पर बीच-बीच में पपीता के पौधे लगाए हैं। नन्हे पांडेय बताते हैं कि फूल तो तीसरे माह से टूटने लगे हैं। लेकिन, पपीता एक वर्ष में फल देता है । पपीता का पौधा बड़ा होता है इसलिए ऊपर निकल जाता है। गेंदा के फूलों की खेती पर इसका कोई असर नहीं पड़ता। बीच-बीच में पपीता का पौधा लगाकर अतिरिक्त लाभ कमाया जा सकता है।
50 हजार रुपये प्रति बीघा मुनाफा देता है गेंदा का फूलनन्हे पांडेय बताते हैं कि एक बीघा खेत में गेंदा के फूल से पचास हजार रुपये मुनाफा मिल सकता है। इसके साथ साथ सह फसली के रूप में पपीता की खेती की जा सकती है, जिससे उतनी ही जमीन में अतिरिक्त मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने किसानों से आत्मनिर्भर बनने के लिए फल फूल की खेती करने की अपील की। कहा कि किसान परंपरागत खेती छोड़ अगर फल फूलों की खेती करेंगे तो उन्हें बेहतर लाभ मिलेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
सभी मौसम में की जा सकती है गेंदा के फूलों की खेती गेंदा के फूलों की खेती सभी मौसम में की जा सकती है। शीतकालीन सत्र में मध्य सितंबर माह में नर्सरी डालकर अक्टूबर माह के अंत तक रोपाई कर दें जबकि ग्रीष्म काल में जनवरी में नर्सरी डालकर मार्च तक पौध की रोपाई की जा सकती है वर्षा ऋतु में दो माह में नर्सरी डालकर किसान जुलाई माह के अंत तक रोपाई कर सकते हैं। 

error: Content is protected !!