Gonda News: केक काटकर डीएम ने मनाया नवजात बालिकाओं का जन्म दिन

जानकी शरण द्विवेदी

गोण्डा। मिशन शक्ति के तीसरे चरण के क्रम में बुधवार को जिला महिला चिकित्सालय में नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने महिला अस्पताल पहुंचकर केक काटकर नवजात बच्चियों का जन्म दिन मनाया तथा उनके परिजनों को बेबी किट प्रदान किया। इस अवसर पर 40 नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट दिया गया। साथ ही केक व लड्डू से उनका मुंह मीठा कराया गया। बताते चलें कि महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा सम्मान एव स्वावलम्बन के लिए ’मिशन शक्ति’ के अन्तर्गत माह अगस्त से दिसम्बर 2021 तक विस्तृत कार्ययोजना के अनुसार संबंधित विभागों द्वारा गतिविधियों कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस क्रम में महिला एवं बाल किवास द्वारा मिशन शक्ति के तीसरे चरण में कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं के जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा और मां व बेटी को उपहार प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही जनपद में जन्म लेने वाली बालिकाओं की संख्या के बराबर वृक्षारोपण कर बालकों व पुरुषों को उन वृक्षों के संरक्षण का दायित्व सौंपा जा रहा है। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरएस केसरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डा. सुषमा सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, परिवीक्षा अधिकारी जेपी यादव, डा शालू महेश, डा योगेन्द्र सिंह, डा राम लखन, सालिक राम त्रिपाठी, ज्योत्सना सिंह सहित नवजात बच्चियों की माताएं व अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  मेगा क्रेडिट कैम्प में 540 व्यक्ति हुए लाभान्वित

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!