Gonda News : किसान से जमीन पैमाइश करने के एवज में राजस्व निरीक्षक का घूस का रेट बताते वीडियो वायरल

गोंडा (हि.स.)। एक किसान के जमीन की पैमाइश को लेकर राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइश करने का रेट बताते हुए सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हुए एक वीडियो को लेकर राजस्व महकमे में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में राजस्व निरीक्षक किसान को जमीन पैमाइश करने का रेट बताता नजर आ रहा है।
 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजस्व निरीक्षक किसान से स्पष्ट रूप से यह कहता नजर आ रहा है कि मेरे मनकापुर में पहली पैमाइश का रेट 8 हजार है, जबकि बभनान में यह रेट 15 हजार है। हमें आप एक हज़ार दो हज़ार कम भी दे देंगे तो मैं रख लूंगा। वायरल वीडियो मनकापुर तहसील में तैनात राजस्व निरीक्षक बृजेंद्र सिंह का बताया जा रहा है। 
  वायरल हो रहे वीडियो में राजस्व निरीक्षक बृजेंद्र सिंह जमीन पैमाइश के एवज में किसान को जो रेट बता रहे हैं उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में राजस्व निरीक्षक बृजेंद्र सिंह ने किसान को बताए गए रेट में कहते हैं कि मनकापुर क्षेत्र में पहली पैमाइश का रेट 8000, बभनान क्षेत्र के लिए ₹15 हज़ार निर्धारित है| राजस्व निरीक्षक के अनुसार जिसमें तीन लेखपाल शामिल होते हैं। जिन्हें ₹2000 प्रतिलेखपाल देय होता है। राजस्व निरीक्षक के अनुसार रिश्वत के रुपए में उन्हें महज फाइल बनवाने के लिए एक हज़ार ही प्राप्त होते हैं।  इस संबंध में उप जिलाधिकारी मनकापुर हीरालाल ने बताया कि फिलहाल प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है। लेकिन यदि ऐसा है तो यह बहुत ही गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी और संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसानों का उत्पीड़न करने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!